संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक समारोह आयोजित
संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय खैला में एक कार्यक्रम का आयोजन संत बाबा मल्कित सिंह संत बाबा दिलावर सिंह (ब्रह्म जी) और संत बाबा सरवन सिंह कुलाधिपति संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय तथा कुलपति प्रो. (डा.) धर्मजीत सिंह परमार के नेतृत्व में किया गया।

संवाद सूत्र, आदमपुर : संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, खैला में एक कार्यक्रम का आयोजन संत बाबा मल्कित सिंह, संत बाबा दिलावर सिंह (ब्रह्म जी) और संत बाबा सरवन सिंह कुलाधिपति संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय तथा कुलपति प्रो. (डा.) धर्मजीत सिंह परमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शबद गायन के बाद संत बाबा सरवन सिंह जी (विश्वविद्यालय के कुलाधिपति) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में लोक गीत, समूह गीत, टप्पे, एकल नृत्य, समूह नृत्य, हरियाणवी नृत्य, हिमाचली नृत्य, माडलिग और पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया गया। माडलिग के छात्रों के लिए विशेष शीर्षक: तीज दी रानी, सोहना हसा, सोहना पहरावा थे। कार्यक्रम के दौरान पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर संत बाबा सरवन सिंह एवं कुलपति डा धर्मजीत सिंह परमार ने सभी आयोजकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
समारोह में बीएससी कृषि के इशमीत और गुरप्रीत 5वें सेमेस्टर के छात्र वर्ग के विजेता रहे सर्वश्रेष्ठ समूह नृत्य वर्ग में तियान दी रानी सारिका विजेता, उपविजेता गुरप्रीत, मडक मुटियार दी श्रेणी में इशमीत, सोहना विरसा श्रेणी में रूकमनप्रीत कौर, सोहना पहरावा वर्ग में जसप्रीत कौर विजेता रहीं। माडलिग प्रतियोगिता में बीएससी की सिमरदीप कौर, इशमीत कौर और गगनप्रीत कौर विजेता रहीं। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से हरमन सिंह (सचिव, संत बाबा भाग सिंह मेमोरियल चेरिटेबल सोसायटी), सोसायटी के सदस्य ज्ञान सिंह और एस. जोगिदर सिंह, रजिस्ट्रार, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। इस सभी आयोजन का संचालन निर्मल कौर मैडम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।