टैक्स इंटेलीजेंस यूनिट स्थापित करने की घोषणा का फैसला गलत : उद्योग संघ
खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर व सह कन्वीनर प्रवीण आनंद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पंजाब के बजट में लघु उद्योगों की पूर्णतया अनदेखी पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर व सह कन्वीनर प्रवीण आनंद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पंजाब के बजट में लघु उद्योगों की पूर्णतया अनदेखी पर नाराजगी प्रकट की गई। रविदर धीर ने कहा कि टैक्स चोरी रोकने के नाम पर एक और विग टैक्स इंटेलीजेंस यूनिट नाम से स्थापना करने की घोषणा कारोबारी वर्ग के लिए एक नई तलवार है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो कारोबारी व व्यापारी वर्ग की सहमति के साथ नीतियां बनाई जाएंगी।
उसके साथ साथ यह वादा किया गया था कि कारोबारी और व्यापारी वर्ग को अफसरशाही से पूर्णता मुक्त करवाएंगे लेकिन छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया। उसके साथ एक और नया विग कारोबारियों को परेशान करने के लिए बनाने की घोषणा कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से नोटबंदी, जीएसटी और उसके बाद लगातार दो साल करोना महामारी से जूझ रहे व विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे कारोबारियों को परेशान करना न्यायोचित नहीं है। बैठक में मुख्य रूप से विपन प्रींजा, विकास जैन, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, संदीप गांधी, बलराज गुप्ता, नंदकिशोर सब्बरवाल, राजेंद्र चथरथ, जगजीत सिंह, अशोक कत्याल, वेद भगत, साहिल बेदी, नवीन पुरी, गौरव सलगोत्रा, राजीव जोशी, सुभाष नारंग, मनप्रीत सिंह बेदी, बक्शीश चंद्र, श्याम शर्मा, बालकृष्ण, सुरेंद्र सैनी, जितेंद्र दत्ता, विकास ढींगरा, अमनप्रीत सिंह, लोकेश देव, पुनीश मदान, विवेक तलवार, अवनीत मसंद, संजीव महाजन, निखिल सोनी, राहुल गुप्ता, रोहित कोहली, परवेश वर्मा, गगन वर्मा, विशाल अरोड़ा, राजीव महाजन शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।