Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर रेलवे स्टेशन का वेटिंग हाल अपग्रेड, ठंडी हवा के साथ वहीं बैठे मिलेगी ट्रेन की जानकारी

    अमृतसर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के तहत रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम जारी है। इसमें स्टेशन के वेटिंग हाल को भी अपग्रेड कर दिया गया है। इसे शीशे से चारों तरफ से कवर कर दिया गया है।

    By Vikas_KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के तहत रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम जारी है।

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के तहत रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम जारी है। इसमें स्टेशन के वेटिंग हाल को भी अपग्रेड कर दिया गया है। इसे शीशे से चारों तरफ से कवर कर दिया गया है। यहां यात्रियों के लिए हर सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से वेटिंग हाल में टेन लाइन ट्रू कलर डिस्पले बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर दस लाइनों में ट्रेनों के आने और जाने की जानकारी यात्रियों को हाल में बैठे ही मिलेगी। बोर्ड को इंस्टाल कर दिया गया है और एक सप्ताह में इसे शुरू भी कर दिया जाएगा। इस बोर्ड पर ट्रेनों की जानकारी के अलावा यात्रियों के हितों के लिए समय-समय पर जारी किए जाने वाले वीडियो भी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं रेलवे स्टेशन गोलबाग साइड पर भी टेन लाइन ट्रू कलर डिस्पले बोर्ड लगाने की योजना है। पहले चरण में वेटिंग हाल में लगाया गया है। इसके बाद गोलबाग साइड भी यह बोर्ड इंस्टाल किया जाना है। क्योंकि वहां पर भी लोगों को ट्रेनों की जानकारी लेने में काफी परेशान होना पड़ता है। कुछ महीने पहले इस बाबत रेलवे अधिकारी दौरा भी कर चुके है।

    रेलवे स्टेशन पर लगे पांच एयर कूलर

    रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के काम के तहत वेटिंग हाल में पांच एयर कूलर भी लगाए गए हैं। कोरोना काल के समय जब ट्रेनों का परिचालन नहीं था तो उस समय में ही वेङ्क्षटग हाल में एयर कूलर लगाने का काम पूरा कर लिया गया। अब ट्रेनें चलने लगी हैं तो इन एयर कूलर की भी शुरुआत कर दी जाएगी। यहां पर बैठने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और न ही उन्हें गर्मी का अहसास होगा। इसके अलावा यात्रियों के बैठने का भी बंदोबस्त कर दिया गया है। पहले यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर्स लगी थीं, जिन्हें हटा दिया गया है और वहां पर स्टील की कुर्सियां लगा दी गई हैं।