Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap: अमृतसर में गिरफ्तार मनदीप ने गिरफ्तारी से पहले किए थे 149 काल, पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 11:55 AM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपित मनदीप सिंह ने गिरफ्तारी से एक दिन पहले 149 फोन काल किए थे। एसएसओसी अब उसकी काल डिटेल में उलझ गई है और जांच कर रही है कि उसने मंगलवार को किन-किन लोगों के साथ बातचीत की थी।

    Hero Image
    मनदीप सिंह को बुधवार को पठानकोट के स्टोन क्रशर प्लांट से गिरफ्तार किया था। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने गत बुधवार को पठानकोट पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपित मनदीप सिंह दबोचा था। अब तक की जांच बड़ा खुलासा हुआ है कि उसने गिरफ्तारी से एक दिन पहले मंगलवार को 149 फोन काल किए थे। एसएसओसी अब उसकी काल डिटेल में उलझ गई है और जांच कर रही है कि उसने मंगलवार को किन-किन लोगों के साथ बातचीत की थी। फेसबुक, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम आदि भी मनदीप सिंह इस्तेमाल करता था और इनके माध्यम से भी वह पाकिस्तान में बैठी एजेंट नेहा के साथ बातचीत करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसओसी को हरियाणा में बैठे उसके कई दोस्तों पर भी शक है। मनदीप सिंह अपने कई दोस्तों के साथ भी संपर्क में रहता था। जल्द ही मनदीप सिंह के दोस्तों को भी एसएसओसी पूछताछ के लिए बुला सकती है। अभी मनदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है और उससे कई खुलासे होने की संभावना है। एसएसओसी के पास उसका चार दिन का रिमांड है।

    स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की टीम ने मनदीप सिंह को बुधवार को पठानकोट के स्टोन क्रशर प्लांट से गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आइएसआइ की महिला एजेंट 'नेहा' से प्रेम जाल में फंसकर पठानकोट एयरबेस, वहां के और अमृतसर के सैन्य ठिकानों की जानकारियां उपलब्ध करवा रहा था। वह पठानकोट के स्टोन क्रशर में काम करते हुए आइएसआइ के लिए जासूसी कर रहा था। करीब एक साल पहले वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस अफसर नेहा सिंह से फेसबुक पर मिला था। आरोपित मनदीप अभी 30 अक्टूबर तक एसएसओसी के पास है। उसे 31 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाना है।

    जासूसी के आरोपित क्रुणाल का 4 दिन का रिमांड मिला

    स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की तरफ से गिरफ्तार किए गए क्रुणाल कुमार को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। उसका चार दिन का अदालत ने रिमांड दिया है। उसे अब एक तारीख को अदालत में पेश किया जाएगा। क्रुणाल कुमार से भी पूछताछ की जा रही है, उससे कई खुलासे हो रहे हैं।