पंजाब पुलिस पर भद्दी टिप्पणी करने वाले नवजोत सिद्धू को करारा जवाब, पढ़ें अमृतसर के हवलदार ने क्या कहा
अमृतसर पूर्वी के पंजाब पुलिस के हवलदार संदीप सिंह ने आपत्ति जताई है। संदीप सिंह ने वीडियो बनाकर कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिद्धू को ही वोट दिया था लेकिन अब उन्होंने पुलिस पर जो कमेंट किया है उसे से वह आहत हैं।

जांस, अमृतसर। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब पुलिस पर की गई टिप्पणी से अभी तक पंजाब पुलिस में गुस्सा है। चंडीगढ़ के डीएसपी और जालंधर के एसआई के बाद अब सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्वी के हवलदार संदीप सिंह ने इस पर आपत्ति जताई है। संदीप ने वीडियो बनाकर कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिद्धू को ही वोट दिया था लेकिन अब उन्होंने पुलिस पर जो कमेंट किया है उसे से वह आहत हैं।
हवलदार संदीप सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस की बहुत शान है, इसे नहीं रोले। मेरे वीर-भरा तुम्हारी सुरक्षा करते हैं। आप बदले में उन्हें ऐसा कह रहे हैं, आपको शोभा नहीं देता। मैं आपके मुकाबले कमजोर हूं। मतलब पावर के तौर पर कमजोर हूं, क्योंकि इस वक्त आपके पास पावर है। आपकी इस बात का जवाब विधानसभा चुनाव 2022 में दूंगा। पूर्वी हलके में रहते हुए 15 साल के करीब हो गए हैं और वहां के 20 से ज्यादा परिवारों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। इसे लेकर वह अपने उन परिवारों के आगे भी हाथ जोड़ूंगा। बता दें कि सिद्धू ने एक रैली में थानेदार की पैंट गीली करने जैसी बात कही थी।
जालंधर में तैनात एसआइ ने जताया गुस्सा
जालंधर। इधर, जालंधर देहात पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर एसआइ बलबीर सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सिद्धू की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। एक ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं होती। सिद्धू की टिप्पणी एक थानेदार नहीं बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के बहादुरी के किस्से किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जान की परवाह न कर पंजाब पुलिस के जवानों ने आतंकवाद से लेकर कोरोना काल तक में अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। परंतु अब उनके बच्चे सवाल करते हैं कि पुलिस के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। एसआइ बलबीर सिंह ने डीजीपी से प्रार्थना की कि वह पंजाब पुलिस के मनोबल को टूटने ना दें।
सिद्धू ने जताया खेद
जासं, पटियाला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी टिप्पणी को लेकर कहा कि उन्होंने यह बयान किसी एक को टारगेट करके नहीं दिया। वह किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते और अगर किसी को ठेस पहुंची है उसके लिए मुझे खेद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।