Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritpal Singh: गुरुद्वारे में गाड़ी खड़ी कर अलग-अलग हुए अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह, वीडियो आई सामने

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 02:57 PM (IST)

    गुरुद्वारे में गाड़ी खड़ी करके अमृतपाल और पपलप्रीत अलग-अलग हो गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इसकी वीडियो जुटाई है। वीडियो में अमृतपाल अलग रास्ते से भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुद्वारे में गाड़ी खड़ी कर अलग-अलग हुए अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह

    मनोज त्रिपाठी, जालंधर: अमृतपाल और पपलप्रीत अलग हुए होशियारपुर मेन जिस समय मंगलवार की रात को पुलिस अमृतपाल सिंह का गिरफ्तारी के लिए पीछा कर रही थी। उस समय गिरफ्तारी से बचने के लिए गुरुद्वारे में गाड़ी खड़ी करके अमृतपाल और पपल प्रीत अलग-अलग हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जुटाई वीडियो

    पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इसकी वीडियो जुटाई है। वीडियो में अमृतपाल अलग रास्ते से भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पपल प्रीत अलग रास्ते से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

    अलग-अलग जिलों को निकल गए दोनों 

    पुलिस इन को गिरफ्तार करने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन खेतों के बीच से दोनों ने दो रास्ते पकड़ लिए इसके बाद से अमृतपाल अलग हो गया और पपल प्रीत अलग हो गया। दोनों करीब 5 से 8 किलोमीटर आगे जाने के बाद अलग-अलग जिलों को निकल गए।

    अमृतसर की तरफ निकला अमृतपाल 

    अमृतपाल वहां से अमृतसर की तरफ और पपल प्रीत वापस फगवाड़ा की तरफ निकला था। यही वजह थी कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए फगवाड़ा में काफी देर तक डेरा डाल रखा था, लेकिन अमृतपाल अमृतसर की तरफ निकल गया।

    पुलिस को 12 घंटे के बाद मिली थी जानकारी 

    इसकी जानकारी पुलिस को 12 घंटे बाद मिली थी। उसके बाद ही पुलिस ने अमृतसर में चौकसी बढ़ा दी थी। अब अमृतपाल कहां पर है इसकी जानकारी पुलिस के पास फिलहाल नहीं है। जांच में जुटी अधिकारियों का कहना है कि जल्दी अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।