'PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो घृणित', BJP नेता अमित तनेजा ने कांग्रेस पर निशाना साध की कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता अमित तनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे घृणित प्रयास बताते हुए तकनीक के दुरुपयोग की बात कही और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। तनेजा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के एआइ वीडियो बनाने के मामले में भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट एवं जालंधर कैंट के सेवादार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने ऐसे वीडियो पर आपत्ति जताते हुए तकनीक के दुरुपयोग की बात की है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक के उपयोग के लिए नियम और कानून बनाए जाने चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। तनेजा ने इसे एक घृणित और कुत्सित प्रयास बताया, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाया गया है जो अब जीवित नहीं है।
कांग्रेस अपने पूर्व में की गई टिप्पणियों को सही ठहराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के लिए कांग्रेस ने न केवल पश्चाताप नहीं किया, बल्कि झूठ के साथ आरोपित का बचाव भी किया।
अब बिहार कांग्रेस ने एक घृणित वीडियो के साथ सारी सीमाएं पार कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।