Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो घृणित', BJP नेता अमित तनेजा ने कांग्रेस पर निशाना साध की कार्रवाई की मांग

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:32 PM (IST)

    भाजपा नेता अमित तनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे घृणित प्रयास बताते हुए तकनीक के दुरुपयोग की बात कही और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। तनेजा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रही है।

    Hero Image
    अमित तनेजा ने पीएम मोदी और उनकी मां के AI वीडियो को घृणित बताया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के एआइ वीडियो बनाने के मामले में भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट एवं जालंधर कैंट के सेवादार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने ऐसे वीडियो पर आपत्ति जताते हुए तकनीक के दुरुपयोग की बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक के उपयोग के लिए नियम और कानून बनाए जाने चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। तनेजा ने इसे एक घृणित और कुत्सित प्रयास बताया, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाया गया है जो अब जीवित नहीं है।

    कांग्रेस अपने पूर्व में की गई टिप्पणियों को सही ठहराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के लिए कांग्रेस ने न केवल पश्चाताप नहीं किया, बल्कि झूठ के साथ आरोपित का बचाव भी किया।

    अब बिहार कांग्रेस ने एक घृणित वीडियो के साथ सारी सीमाएं पार कर दी हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि बिहार में विपक्ष के वोट अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली देने के विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआइ जेनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। तनेजा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रही है।