Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरणजीत सिंह ढिल्लों बोले, अकाली दल छोड़ने के लिए ढींडसा परिवार को पछताना पड़ेगा

    By Sat PaulEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 09:34 AM (IST)

    पूर्व मंत्री और यूथ अकाली दल के प्रधान रहे शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आखिर में सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके परिवार को अकाली दल छोडऩे पर पछताना ही होगा।

    शरणजीत सिंह ढिल्लों बोले, अकाली दल छोड़ने के लिए ढींडसा परिवार को पछताना पड़ेगा

    जालंधर, जेएनएन। अकाली विधायक दल के नेता नियुक्त किए गए शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि परमिंदर सिंह ढींडसा ने अपने पिता सुखदेव सिंह ढींडसा के दबाव में विधायक दल के नेता पद से से इस्तीफा दिया है। पूर्व मंत्री और यूथ अकाली दल के प्रधान रहे शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आखिर में सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके परिवार को अकाली दल छोडऩे पर पछताना ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ढिल्लों ने कहा कि सुखदेव सिंह ढींडसा ने अकाली दल के सत्ता में रहते पार्टी छोडऩे की हिम्मत नहीं की और पार्टी को तब छोड़ा जब सत्ता को भोग लिया था। उन्होंने कहा कि कि अकाली दल वर्कर आधारित पार्टी है और इसका इतिहास वीरों और योद्धाओं से जुड़ा है।

    अकाली दल मजबूती से वापसी करेगा

    उन्होंने कहा कि अकाली दल जल्द ही मजबूती से वापसी करेगा। पंजाब इस समय बेहद ही खराब दौर से गुजर रहा है, कांग्रेस के राज से लोग नाखुश हैं। अपराध बढ़ रहे हैं, नशा बिक्री जोरों पर है और यहां तक कि जेल में ही अपराधी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।

    बिजली दरें बढ़ने आम अादमी पर पड़ा बोझ

    सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं और आम आदमी पर बोझ डाला गया है। अगले विधानसभा सत्र में अकाली दल इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगा और कांग्रेस के खिलाफ लहर खड़ी करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक पवन टीनू, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, विधायक बलदेव सिंह खैहरा भी मौजूद रहे।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें