एम्स बठिंडा में इलाज करवाने जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, कोरोना के कारण संस्थान ने की बड़ी घोषणा
एम्स बठिंडा में काल करने से पहले मरीज देखभाल करने वाले या रिश्तेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से काल कर रहे हैं। इसके अलावा मर ...और पढ़ें

जासं, बठिंडा। पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एम्स बठिंडा ने मरीजों की सुविधा के लिए अब टेलीमेडिसिन सेवा आरंभ की है। प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर ये सुविधा हासिल की जा सकती है। इसके अलावा अलग-अलग विभाग की मेल आईडी को भी जारी किया गया है। एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सतीश गुप्ता ने बताया कि एम्स के नंबर 0164-2867250, 7251, 7253 व 7254 पर काल कर अपाइंटमेंट के लिए संपर्क किया जा सकता है। काल करने के बाद मरीज को एक समय स्लाट दिया जाएगा। इसके बाद वह उन्हें अस्पताल से काल जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला कोरोना के कारण बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लिया गया है।
अस्तपाल में टेलीमेडिसन नंबर पर काल के आधार पर मरीज डाक्टर के साथ बातचीत करेंगे। काल करने से पहले मरीज, देखभाल करने वाले या रिश्तेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से काल कर रहे हैं। इसके अलावा जिन मरीजों ने पहले अपनी सेहत जांच एम्स बठिंडा की ओपीडी से करवाई है व उसका इलाज चल रहा है तो वह अपने इलाज के बारे में ईमेल से भी सलाह हासिल कर सकते हैं।
अगर किसी मरीज की समस्या गंभीर है तो वह समस्या का हल ईमेल के द्वारा नहीं करवा सकते। उन्होंने अपील की कि मरीज अपने ओपीडी कार्ड की फोटो, अपनी पुरानी व मौजूदा बीमारी और जो दवाइयां वह ले रहा है। इन सभी का विवरण समेत डाक्टर का नाम, जिससे उसका इलाज चल रहा है और बीमारी से संबंधित जानकारी को ईमेल पर भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द मरीज का इलाज हो सके।
इस समय चल रही हैं यह ओपीडी
एम्स में इस समय आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, सर्जिकल आन्कोलाजी, यूरोलाजिस्ट पीडियाट्रिक, सर्जरी कंसल्टेंसी, जनरल मेडिसिन, ईएनटी, आप्थल्मोलाजी, साइकियाट्री, डर्मेटोलाजी, आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजी, डेंटल, एक्स-रे, बेसिक बायोकेमिस्ट्री और बेसिक हेमोलोजी टेस्ट सेवाएं चल रही हैं।
इन मेल्स पर ले सकते हैं मदद
विभाग मेल आईडी
दांतों का विभाग dental.aiimsbathinda@gmail.com
चमड़ी का विभाग derma.aiimsbathinda@gmail.com
कान नाक गला ent.aiimsbathinda@gmail.com
गायनकालोजी gynae.aiimsbathinda@gmail.com
जनरल मेडिसन medicine.aiimsbathinda@gmail.com
आंख का विभाग opht.aiimsbathinda@gmail.com
हड्डी रोग का विभाग ortho.aiimsbathinda@gmail.com
बच्चों का विभाग paedia.aiimsbathinda@gmail.com
मनोविज्ञान psych.aiimsbathinda@gmail.com
रेडिएशन आनकालाजी radonco.aiimsbathinda@gmail.com
सर्जिकल आनकालाजी surgonco.aiimsbathinda@gmail.com
जनरल सर्जरी gensurg.aiimsbathinda@gmail.com
यूरोलाजी urology.aiimsbathinda@gmail.com

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।