जालंधर में रेकी के बाद जमींदार से मांगी थी रंगदारी, गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड में पूछताछ कर रही पुलिस
जालंधर में रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ जारी है। जांच में पता चला कि गिरोह ने एक जमींदार से तीन लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों से हथियार बरामद किए हैं। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह विदेशी गैंगस्टरों के संपर्क में था जो पंजाब में रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में रंगदारी मांगने वाली गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि गिरोह ने जमींदार से पैसे वसूलने की योजना पहले से बनाई थी।
आरोपितों ने पीड़ित की रेकी की और उसके बाद विदेशी नंबर से फोन काल करके तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। काल के दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जांच में सामने आया कि गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह धमकी देकर पैसे ऐंठने का प्रयास कर चुका है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तौल (32 बोर और 315 बोर), दो कारतूस, एक खिलौना पिस्तौल, एक दातर और एक करेटा कार बरामद की थी। ये हथियार आरोपित डर और दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल करते थे।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपितों तक ये हथियार कहां से पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे।
पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि यह गिरोह विदेशों में बैठे कुछ बड़े गैंगस्टरों और नशा तस्करों के संपर्क में था। ऐसे गैंगस्टर अपराधियों को निर्देश देकर पंजाब में रंगदारी और वसूली की वारदातें करवाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।