पंजाब में AAP विधायक रमन अरोड़ा से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी, शिकायत दर्ज
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस रंगदारी मांगने वालों की तलाश कर रही है।

रमन अरोड़ा l फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, जालंधर। आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को शनिवार सुबह विदेशी नंबर से वाट्सएप पर काल आई। काल करने वाले ने उन्हें धमकी देते हुए पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की। आरोपित ने पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
इसके बाद रमन अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत दे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि वह शनिवार सुबह उठे तो उन्हें विदेशी नंबर 1) 236 234-7075 से वाट्सएप पर काल आई, लेकिन उन्होंने काल उठाई नहीं।
कुछ समय के बाद दोबारा फिर उसी नंबर से काल आई तो उन्होंने उठा ली। उनके फोन उठाते ही सामने से व्यक्ति ने उन्हें धमकी देकर फिर पांच करोड़ रुपये मांगे। पैसे न देने पर परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी। रमन अरोड़ा ने बताया कि उनके पास पुलिस सिक्योरिटी नहीं है। धमकी भरी काल आने बाद वह खुद को खतरे में महसूस कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।