Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह मेरी पत्नी है...', अश्लील फोटो वायरल मामले में AAP नेता का आया रिएक्शन; बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:58 PM (IST)

    जालंधर में मंत्री रवजोत सिंह ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है। रवजोत सिंह ने मजीठिया पर महिलाओं का अपमान करने और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मजीठिया दलित नेताओं को निशाना बना रहे हैं।

    Hero Image
    आपत्तिजनक फोटो वायरल मामले में मंत्री रवजोत सिंह ने मजीठिया के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के मामले में पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह ने अकाली नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पुलिस में शिकायती दी है।

    शाम चौरासी से विधायक एवं निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने महिलाओं का अपमान किया है। यह बेहद ही घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए, लेकिन अकाली नेता मजीठिया शुरू से ही दूसरे नेताओं के निजी जीवन को लेकर ही राजनीति कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पुलिस को विक्रम मजीठिया के खिलाफ शिकायत की है और इन्वेस्टिगेशन जारी है। नवजोत सिंह ने कहा कि मजीठिया शुरू से ही दलित नेताओं को निशाना बनाते आ रहे हैं। पहले उन्होंने लालचंद कटारुचख और फिर बलकार सिंह को निशाना बनाया था और अब उन पर आरोप लगा रहे हैं।

    हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाय मंत्री ने कहा कि जो फोटो वायरस की गई है वह उनकी पूर्व पत्नी की है, जिनसे 8-10 साल पहले उनका तलाक हो चुका है। हालांकि, यह भी कह रहे हैं कि इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एडिट किया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके चार विवाह हुए हैं, लेकिन यह उनकी निजी जिंदगी है।

    वहीं, इस मामले में यह भी सामने आया है कि जो फोटो बिक्रम सिंह मजीठिया ने सार्वजनिक की है। वह सबसे पहले अशोक नंगलाई के इंटरनेट अकाउंट से वायरल हुई थी। डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि अशोक नंगलाई साल 2017 के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर रहा है।