Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में आप की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा, टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने जमकर चलाए लात घूंसे

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 11:13 PM (IST)

    आप पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा दोपहर बाद 4 बजे प्रेस क्लब में इसकी घोषणा करने वाले थे लेकिन उससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. शिव दयाल माली हाईकमान के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करने वहां पहुंच गए। उनके साथ उनके समर्थक भी थे।

    Hero Image
    जालंधर प्रेस क्लब में विरोध करते हुए आप नेता और वर्कर्स।

    जासं, जालंधर। हाल में पार्टी में शामिल दो नेताओं को जालंधर से टिकट देने की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी के विरुद्ध उसी के वरिष्ठ नेता बगावत पर उतर आए हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम आप पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा काटा। मौके पर वर्कर्स के साथ मारपीट की भी खबरें हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. शिव दयाल माली और इकबाल सिंह ढीडसा ने शीतल अंगुराल और रमन अरोड़ा को टिकट देने का जमकर विरोध किया। बाद में राघव चड्ढा को आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस करके प्रेस क्लब से जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघव चड्ढा की प्रेस कांफ्रेंस का समय 4 बजे का निर्धारित था लेकिन विरोध को देखते हुए 4:30 बजे पहुंचे राघव की गाड़ी प्रेस क्लब के बाहर से ही निकल गए, उनकी गाड़ी में दीपक बाली भी सवार थे। फिलहाल, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बाद में राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस में दिनेश ढल्ल को पार्टी में शामिल करवाया और उसके बाद पिछले दरवाजे से चले गए।

    दिनेश ढल्ल आप में शामिल

    जालंधर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा। 

    हालांकि बाद में राघव चड्ढा ने प्रेस क्लब में पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस की और कांग्रेस नेता दिनेश ढल्ल को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। ढल्ल को जालंधर नार्थ से प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावना है। बता दें कि शुक्रवार सुबह ही आप ने रमन अरोड़ा को जालंधर सेंट्रल से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कुछ दिन पहले ही जालंधर वेस्ट से भाजपा से आप में आए शीतल अंगुराल को प्रत्याशी बनाया गया है। केवल जालंधर नार्थ को छोड़कर जिले की बाकी 8 सीटों के लिए आप ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।