Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल जलाकर की बिजली आंदोलन की शुरुआत, लोगों से भी की अपील

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 04:41 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) की जालंधर इकाई ने जिला प्रधान शहरी राजविंदर कौर और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के माडल टाउन स्थित कार्यालय में बिजली के बिल जला कर बिजली आंदोलन की शुरुआत की।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को पार्टी के माडल टाउन स्थित कार्यालय में बिजली आंदोलन की शुरुआत की।

    जालंधर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) की जालंधर इकाई ने जिला प्रधान शहरी राजविंदर कौर और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के माडल टाउन स्थित कार्यालय में बिजली के बिल जला कर बिजली आंदोलन की शुरुआत की। राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब के लोग महंगी बिजली से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी महंगी बिजली के मुद्दे को घर घर तक पहुंचाएगी, इसके लिए 150 से ज्यादा वालंटियरों और नेताओं की कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिजली आंदोलन के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव और हर मोहल्ले में जन सभाएं की जाएंगी, जिससे राज्य में महंगी बिजली के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर राजविंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए छोटी जनसभाएं करेगी और बिजली के बिल जला कर महंगी बिजली का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि आप की गतिविधियों की सफलता से घबरा कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फ्लैक्स लगा कर छोटे कारोबारियों को पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया है, जोकि सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारोबारी को पांच रुपये यूनिट बिजली नहीं दी जा रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी कैप्टन सरकार को 24 घंटे का समय देती है कि वह ऐसे सभी फ्लैक्सों को हटाए।

    राजविंदर कौर ने निवेदन किया है कि लोग अपने घरों में बिजली के बिल जला कर उसकी फोटो अपने वाट्सएप पर लगाएं, ताकि पंजाब सरकार बिजली के रेट कम करने को मजबूर हो। इस मौके पर सचिव सुभाष शर्मा, मीडिया इंचार्ज तरनदीप सन्नी, सोशल मीडिया इंचार्ज संजीव भगत, अजय ठाकुर और वरिष्ठ नेता दर्शन भगत भी उपस्थित थे।