जालंधर में मोबाइल चुराते समय में पकड़ा गया चोर, लोगों ने बुरी तरह पीटकर पुलिस को सौंपा
जालंधर के गुरु नानक नगर में एक घर में चोरी करने घुसे चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया। मनजीत सिंह नामक मकान मालिक ने चोर को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर लखवीर सिंह उर्फ लक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।

संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत गुरु नानक नगर इस्लामाबाद में एक चोर ने देर रात एक घर में घुसकर मोबाइल चुराने का प्रयास किया। मकान मालिक मनजीत सिंह ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर लखवीर सिंह उर्फ लक्की, जो मिट्ठू बस्ती का निवासी है, के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। मनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह अपने घर में सो रहा था और उसका मोबाइल तकिये के नीचे रखा हुआ था।
अचानक उसकी नींद खुल गई और उसने देखा कि कोई उसके मोबाइल को निकालने की कोशिश कर रहा है। उसने तुरंत चोर को पकड़ लिया। इसके बाद उसने शोर मचाया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के जांच अधिकारी एएसआई बलजिंदर कुमार चोर को पकड़ कर थाने ले गए। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुट गई ताकि लंबित चल रहे मामले हल हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।