Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में चलती बाइक की टंकी में निकला सांप, बाल-बाल बचा परिवार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:53 PM (IST)

    जालंधर में बारिश के कारण गलियों में पानी भरने से सांप वाहनों में छिप रहे हैं। लम्मा पिंड-किशनपुरा रोड पर एक बाइक पर बैठी बच्ची ने सांप देखकर शोर मचाया जिससे चालक ने बाइक रोक दी। लोगों की मदद से सांप को टंकी के नीचे से निकाला गया। लोगों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    बाइक की टंकी में निकला सांप, बच्ची ने मचाया शोर।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। वर्षा के कारण गलियों में खड़े पानी के कारण वाहनों में जहरीले जानवर छिप रहे है। बुधवार दोपहर को लम्मा पिंड-किशनपुरा रोड पर चलती बाइक के आगे बैठी बच्ची ने अचानक हेडलाइट की रोशनी में सांप देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर चालक ने बाइक को रोक लिया और बच्ची सहित खुद बाइक से उतर गया। यह देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक ने लोगों की मदद से बाइक को खोला तो सांप हेडलाइट के बाद टंकी के नीचे छिप गया।

    काफी देर मशक्कत के बाद चालक ने लोगों की मदद से टंकी के नीचे से सांप को बाहर निकाला। उसे प्लास्टिक के डिब्बे में डाला। उधर, लोगों ने कहा कि अगर बच्ची सांप को न देखती तो हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    ऐसे में बरसात के मौसम में अपनी गाड़ियों, घरों, कपड़ों और बिस्तरों की अच्छी तरह जांच करें, ताकि सांप या अन्य खतरनाक जीव-जन्तुओं से बचा जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner