जालंधर में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, लड़की के गर्भवती होने पर खुलासा; दो आरोपियों पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
जालंधर में सोशल मीडिया के ज़रिये एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। सोशल मीडिया के जरिए के नाबालिग के साथ शादीशुदा युवक के दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिए। नाबालिग के गर्भवती होने पर परिवार को पता चला, जिसके बाद नाबालिग की मां ने थाना सात की पुलिस को शिकायत दी।
थाना सात की पुलिस ने जालंधर के रहने वाले हरमन और करण के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर का रहने वाले आरोपित हरमन की 16 वर्षीय जानकार नाबालिग रायपुर रसूलपुर में रहती थी। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग को अपने दोस्त करण से मिलवाया।
आरोपित करण पहले से शादीशुदा था, उसने शादी का झांसा देकर थाना सात के इलाके ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग के गर्भवती होने पर उसकी मां को बेटी के बारे में पूछा तो उसने अपने साथ हुई सारी बात बताई।
नाबालिग की मां ने आरोपित के बारे में पता किया तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा था, जिसके बाद नाबालिग की मां ने आरोपितों के खिलाफ थाना सात में शिकायत दी। थाना सात के जांच अधिकारी एसआइ बलविंदर सिंह ने जांच के बाद जालंधर के रहने वाले हरमन और करण के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।