Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआई पर पॉवर कॉम का सेमिनार शुरू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2011 11:55 PM (IST)

    वरिष्ठ संवाददाता जालंधर

    सूचना अधिकार के संबंध में लोगों को सही व समय पर जानकारी देने के लिए मंगलवार को शक्ति सदन में पॉवर कॉम का दो दिवसीय सेमिनार शुरू हो गया। उद्घाटन चीफ इंजीनियर (नार्थ) इंजीनियर एसएस सरना ने किया। मौके पर हरियाणा सरकार के सेवानिवृत्त उपसचिव बीबी लाल और हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल राम सरन ने करीब 80 इंजीनियरों व अधिकारियों को आरटीआई की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉवर कॉम के मानव संसाधन विभाग की ओर से आयोजित इस सेमिनार में वक्ताओं ने अधिकारियों को बताया कि किस तरह से आरटीआई में मांगी गई जानकारी को आवेदक को देना चाहिए। यह भी बताया कि कैसे तकनीकी जानकारी अन्य विभागों के पास भेजनी है। वक्ताओं ने यह भी बताया कि कितने प्रकार का रिकार्ड विभाग में होता है और किस रिकार्ड को किस तरह से निपटना है। सेमिनार में एचआर विभाग के समन्वयक एक्सईएन रमिंदर सिंह, सभी एसडीओ, डिवीजन सुपरिंटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद थे। दो दिवसीय सेमिनार के पहले दिन जालंधर व कपूरथला के अधिकारी मौजूद थे जबकि नौ नवंबर को दूसरे व अंतिम दिन होशियारपुर व नवांशहर के अधिकारी शामिल होंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर