Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 44 कर्मी सम्मानित

    विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचाल्रयों को सम्मानित किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 44 कर्मी सम्मानित

    जागरण संवाददाता, जालंधर : विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बुधवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में करवाए गए एक कार्यक्रम में 44 कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बायो -मेडिकल वेस्ट के उचित निपटारे सहित कोविड संबंधित उचित व्यवहार पालना को यकीनी बनाते हुए निर्विघ्न और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए करीब 20 हजार सिविल और पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। सम्मानित होने वालों में डीएओ., पीडबल्यूडी जालंधर कैंट सहित अन्य विभागों से धर्म राज सिंह, रमेश कुमार, प्रदीप अरोड़ा, पवन कुमार, सैलेश जैन, तरुण सोनी, कुलजीत कुमार, संदीप मनूजा, हरजोत कौर, रोजी , संजय अटवाल, जतिन भार्गव , अनिल कुमार, संदीप अरोड़ा,रुपेश कुमार, गुलशन कुमार, साहिल मिड्डा, कमल किशोर, संजय शर्मा, अमनदीप सिंह, ब्रिज किशोर शर्मा , हरविदर सिंह बेदी, विपन कुमार, परमजीत कौर, योगेश कुमार, अंकुर गुप्ता , अनिल कुमार, गुलशन वर्मा, सुनप्रीत सिंह, गजेंदर सिंह, अशोक कुमार, विनय कुमार, निरंजन दास, हेमंत कुमार, जगमीत सिंह, अमृतपाल सिंह, आशुतोष, सुभाष कुमार, विशु, अजय कुमार, रविदर कुमार, सचदेव प्रभात, संजीव कुमार और संजय कुमार शामिल थे।