Train Cancel: वैष्णो देवी जाने वाली 38 ट्रेनें आज भी रद, वंदे भारत और श्री शक्ति सुपरफास्ट भी शामिल; देखें लिस्ट
जम्मू-पठानकोट में आई बाढ़ के कारण रेल मार्ग बाधित है। यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी और दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं हैं। जम्मू रूट की 38 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिनमें वंदे भारत और श्री शक्ति एक्सप्रेस शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते से लौटाया जा रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जम्मू-पठानकोट में आई बाढ़ की वजह से वीरवार को भी रेल मार्ग प्रभावित रहा। रेलवे की तरफ से दो अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें वाराणसी और दिल्ली के लिए भी चलाई गईं, ताकि बाढ़ की वजह से स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को निकाला जा सके।
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू रूट की 38 ट्रेनों को भी शुक्रवार के लिए रद कर दिया गया है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस (26406-05), श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22462 शामिल है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही लौटाया जा रहा है। इससे से यात्रियों की परेशानियां निरंतर बढ़ती रहीं।
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद
शालीमार एक्सप्रेस 14661-62, भगत दी कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14803-04, अजमेर जंक्शन जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 12413-14, कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस 12469, नादेड़ जम्मूतवी 12751, कोलकाता टर्मिनल जम्मूतवी 13151, पुणे जंक्शन जम्मूतवी एक्सप्रेस 11077, हावड़ा जंक्शन जम्मूतवी 12331, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 22439-40, अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 26405-06, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 22477-78।
कालका श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 22461-62, ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 14609, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12445-46, सुबेदारगंज श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20433-34, गाजीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 14611-10, डा. आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12919-20, कन्या कुमारी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 16317, जम्मूतवी-ब्रोनी जंक्शन 14692 को रद किया गया है।
ये होंगी शॉर्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट
वहीं, जम्मूतवी कोलकाता टर्मिनल 13152 को लुधियाना, श्री माता वैष्णो देवी 12472 को नई दिल्ली, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा थालीवर चन्नई सेंट्रल 16032 को हजरत निजामुद्दीन, जम्मूतवी गोहाटी 15654 को रुड़की।
जेहलम एक्सप्रेस 11078 को अंबाला, दुर्गा 20848 को हजरत निजामुद्दीन, जम्मूतवी वाराणसी को 12238 को अंबाला, जम्मूतवी संबलपुर 18310 को अमृतसर, जम्मूतवी तिरुपति 22706 को दिल्ली सफदरगंज, जम्मूतवी साबरमती 19224-23 को पठानकोट, स्वराज एक्सप्रेस 12471 को नई दिल्ली, टाटा नगर जम्मूतवी 18101 को अमृतसर, वाराणसी जम्मूतवी 12237 को अंबाला में शार्ट टर्मिनेट कर वहीं से चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।