Punjab News: जर्मनी में लगने वाले इस्पो में हिस्सा लेंगे 21 खेल उद्यमी, 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
जर्मनी के म्यूनिक शहर में 28 नवंबर से लगने वाले तीन दिवसीय स्पोर्ट्स ट्रेड फेयर इस्पो म्यूनिक-2022 को लेकर जालंधर की इंडस्ट्री उत्साहित है। भारत की 50 इंडस्ट्री भी वहां स्टाल लगाने जा रही है जिनमें 21 स्टाल जालंधर के है।

कमल किशोर, जालंधर। जर्मनी के म्यूनिक शहर में 28 नवंबर से लगने वाले तीन दिवसीय स्पोर्ट्स ट्रेड फेयर 'इस्पो म्यूनिक-2022' को लेकर जालंधर की इंडस्ट्री उत्साहित है। भारत के 50 से अधिक खेल उद्यमी इसका हिस्सा बनेंगे। दुनियाभर से पांच सौ से अधिक स्टाल इस्पो में लगेंगे। भारत की 50 इंडस्ट्री भी वहां स्टाल लगाने जा रही है जिनमें 21 स्टाल जालंधर के है।
इनके अलावा 20 उद्यमी विजिटर के रूप में हिस्सा बनने जा रहे है। निर्यातकों के मुताबिक इस्पो में 100 करोड़ के आर्डर मिलने की उम्मीद है। जालंधर की तरफ से वेक्टर एक्स, अल्फा इंटरनेशनल, बाबा इंटरनेशनल, बलको स्पोर्ट्स, बिपन स्पोर्ट्स, बोनी इंटरनेशनल, फ्लैश, क्रिमसन इंटरनेशनल, हाक, कृष्णा स्पोर्ट्स, लीला ओवरसीज, स्पोर्ट्स सिंडीकेट, मैनको, ओंकार एक्सपोर्ट, पैराडाइज रबड़ इंडस्ट्री, रैनसन, रेड्स इम्पेक्स, सरूप इंडस्ट्री, साकर इंटरनेशनल, अल्फा, वसन स्पोर्ट्स स्टाल लगाएंगे।
पंजाब की इंडस्ट्री के ये उत्पाद होंगे प्रदर्शित
स्पोर्ट्स बाल, प्रोटेक्टिव क्विपमेंट, क्रिकेट क्विपमेंट, बाक्सिंग क्विपमेंट, नेट्स एंड हेलमेट, ट्रैक एंड फील्ड क्विपमेंट, फिटनेस क्विपमेंट, ट्रेनिंग क्विपमेंट, फिशिंग क्विपमेंट, कैरम एंड चेस, हाकी क्विपमेंट, टेबल टेनिस क्विपमेंट, रैकट स्पोर्ट्स क्विपमेंट, स्पोर्ट्स वीयर एंड शूज, स्पोर्ट्स मेडिसन, हेल्थ सप्लीमेंट, बाइसाइकिल, साइकिल एसेसरी, बाइसाइकिल हेलमेट, कैप, गलव्स, साक्स, स्पोर्ट्स वाच, स्पोर्ट्स बैग।
किसी ऐसे मेले का ही इंतजार था..
स्पोर्ट्स एंड टाय एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन व रक्षक स्पोर्ट्स के एमडी संजय कोहली ने बताया कि इस्पो से खेल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें है। कोरोना के बाद एक्सपोर्टर किसी बड़े इस्पो का हिस्सा बनने जा रहे है। उद्यमी आधुनिक तकनीक की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न खेल उत्पाद की जानकारी हासिल करेंगे। एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन व नोवा फिटनेस के एमडी सुमित शर्मा ने कहा कि पांच सौ से अधिक खेल उत्पाद व आधुनिक तकनीक के स्टाल प्रदर्शित होंगे। एक्सपोर्टर नई तकनीक से अपडेट होगी। कोरोना के बाद ग्लोबल मार्केट खुल चुकी है। कारोबार करने का माहौल बन चुका है। कोरोना के समय खेल इंडस्ट्री का कारोबार मात्र बीस प्रतिशत रह गया था।
आन द स्पाट ही आर्डर बुक होंगे
आनंद एंड आनंद स्पोर्ट्स के एमडी आशीष आनंद ने कहा कि जालंधर में रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर नहीं है जो कि समय की जरूरत है। इस्पो में कई आधुनिक तकनीक के स्टाल होंगे जिसे जालंधर खेल इंडस्ट्री में लाया जा सकता है। उद्यमियों को कारोबार करने का माहौल मिलेंगे। आन द स्पाट आर्डर बुक किए जाएंगे। अल्फा हाकी के एमडी जतिन महाजन ने कहा कि इंडस्ट्री को आर्डर मिलने की उम्मीद है। विश्व में जालंधर के बने उत्पाद की धूम है। तीन दिन तक चलने वाले इस्पो में कारोबार करने व बढ़िया तकनीक जानने का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।