¨प्रस वर्मा, ऋषि पाल सैनी को वरिष्ठ सेवा रत्न अवार्ड
जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वयं सेवी संस्था गोल्डन सद्भावना क्लब, न्यू कोर्ट शॉपकीपर एसोसिएशन व सनरा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वयं सेवी संस्था गोल्डन सद्भावना क्लब, न्यू कोर्ट शॉपकीपर एसोसिएशन व सनराइज क्लब जालंधर के संयुक्त सम्मान समारोह का आयोजन न्यू कोर्ट चौक में हुआ। इसमें लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 डी के पूर्व गवर्नर ¨प्रस वर्मा, समाजसेवक सुरजीत ¨सह, बाबा बलजीत ¨सह, वरिष्ठ आर्य नेता एडवोकेट चौधरी ऋषि पाल ¨सह सैनी, जीएस जज को 'वरिष्ठ सेवा रत्न अवार्ड 2018' देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विशेष रूप से पहुंचे क्लब के चेयरमैन मोहन कक्कड़ व विशेष अतिथि एड. पुरषोत्तम कपूर तथा सुरेंद्र कैद ने संस्था के कार्यो को सराहा। इस मौके पर क्लब के प्रवक्ता संदीप लखनपाल ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर रिषिका सैनी, कशिश, रुचि मदान, अर्जुन, मनमीत ¨सह, हर्षिता ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था की तरफ से मदर टेरेसा होम में रहने वाले बच्चों को खाने पीने व अन्य जरूरत का सामान भेंट किया गया।
इस मौके पर अलायंस क्लब जालंधर गोल्डन मीडिया के एडमिन डायरेक्टर विवेक राव, एड. मनदीप ¨सह, सुरेंद्र मदान, दीपक, रणदीप ¨सह, एड. योगेश कुमार, एड. करण कालिया, जितेंद्र कुमार, कर्मजीत ¨सह, संतोष मसीह, ओमप्रकाश कुशवाहा, एड. शिवकुमार, बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान हरप्रीत संधू, शुभदीप, ¨प्रस, ओमप्रकाश, मोंटू ¨सह, गगन पसरीचा, विजय मदान, अरुण ठाकुर, हरदीप कुमार व सुशील शर्मा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।