अब रविवार को भी मिलेगी स्पीड पोस्ट
फोटो 75 - मुख्य डाकघर में रविवार को शुरू की गई डिलीवरी - मोटरसाइकिल पर सवार हो डाकिया पहुंचाएं ...और पढ़ें

फोटो 75
- मुख्य डाकघर में रविवार को शुरू की गई डिलीवरी
- मोटरसाइकिल पर सवार हो डाकिया पहुंचाएंगे स्पीड पोस्ट
संवाद सहयोगी, जालंधर :
भारतीय डाक विभाग अब रविवार को भी स्पीड पोस्ट की डिलीवर देगा, इसकी शुरुआत रविवार को जालंधर स्थित मुख्य डाक घर से शुरू कर दी गई है। इस बारे में चीफ पोस्ट मास्टर पीके स्वाइन ने बताया कि जालंधर के स्मार्ट सिटी घोषित होने पर पोस्ट आफिस भी स्मार्ट बन रहा है। लोगों को बेहतर सुविधा के लिए पूरे सप्ताह चौबीस घंटे सेवा मिलेगी। पार्सल बुकिंग सेंटर पर पार्सल की बुकिंग भी रात आठ बजे तक की जाएगी, जो कि पहले चार बजे तक होती थी।
पोस्ट ऑफिस के द्वारा रविवार को स्पीड पोस्ट की सर्विस शुरू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ मैनेजर कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक भीषण सिंह, डायरेक्टर दूरदर्शन केंद्र इंदू वर्मा, कालिया ब्रदर्स फर्म के मालिक नरिंदर कालिया द्वारा डाकिए को हरी झंडी देकर रविवार को भी दी जाने वाली स्पीड पोस्ट सर्विस की शुरूआत की गई।
इस मौके पर एसएसपीओ मोहम्मद हनीफ, एएसपीओ हेड क्वाटर जालंधर, मैनेजर नेशनल शार्टिग हब जालंधर आरती कुमारी आदि मौजूद थे।
मोटरसाइकिल से पोस्टमैन करेगा डिलीवरी
स्पीड पोस्ट की सर्विस को तेज करने के लिए पोस्ट ऑफिस ने डाकिया को बाइक से डिलीवर करने के निर्देश दिया। इसके लिए तेल का जो खर्च आएगा उसे पोस्ट ऑफिस देगा। भविष्य में इन्हें डाकघर से बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर फैसला जल्द ही आ जाएगा। जिससे वह उसी दिन लोगों को स्पीड पोस्ट को डिलीवर करवा सके। अधिकारियों ने बताया कि अभी इस सुविधा को मुख्य डाकघर में शुरू किया गया। लेकिन आने वाले दिनों में इस सुविधा को जालंधर के दूसरे बड़े डाकघरों में शुरू किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।