Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक दीया शहीदों के नाम' में शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 08:31 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, जालंधर : शहीद जवानों की याद में दिवाली मनाने के लिए 'दैनिक जागरण' द्वारा 'एक दीया शहीद ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, जालंधर : शहीद जवानों की याद में दिवाली मनाने के लिए 'दैनिक जागरण' द्वारा 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन पंजाब स्टेट वार मेमोरियल में करवाया गया। इसमें संगिनी क्लब की सदस्यों व चित्रा एनजीओ पंजाब हेडो एसके कपूर ने शहीदों के स्मारक के समक्ष दीये जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें नमन किया। क्लब की महिलाओं ने शहीदों के नाम पर देशभक्ति के गीत ' रंग दे बसंती चौला ' 'मेरे देश की धरती सोना उगल, ' कर चले हैं वतन तुम्हारे हवाले साथियों आदि गीत गाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर सैनी ने सभी सदस्यों को स्वस्थ व स्वच्छ दीवाली मनाने का संदेश देते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए कहा गया। सुरिंदर सैनी ने कहा कि इस बार अपने घर वालों के साथ दिवाली मनाने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों व परिवारों के साथ भी दिवाली मनानी चाहिए। उन्हें जरूरत का सामान देना चाहिए। इस मौके पर जालंधर वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, खुशबू, मोहनी शर्मा, गीता सूद, डॉ. आशा खन्ना, जीत्शना शर्मा, नीरू पाठक व अन्य सदस्य उपस्थित थे।