Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश व मोनिका ने जीती सीटी हाफ मैराथन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2015 08:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जालंधर : पिंगलवाड़ा रेडक्रॉस सोसायटी और अन्य गरीब बच्चों की मदद के लिए रविवार को आयो

    जागरण संवाददाता, जालंधर : पिंगलवाड़ा रेडक्रॉस सोसायटी और अन्य गरीब बच्चों की मदद के लिए रविवार को आयोजित आठवीं सीटी हाफ मैराथन रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के रमेश ने जीती। महिलाओं के वर्ग में सीआरपीएफ की मोनिका इस प्रतियोगिता की विजेता रहीं। मशहूर पंजाबी लोक गायक गुरदास मान और बिग बॉस से चर्चा में आए रेडियो जॉकी प्रीतम प्यारे समेत तमाम नामी कलाकारों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीएफ के मकेनिकल सेक्शन में तैनात रमेश ने 21 किलोमीटर की दौड़ को इस बार 57 मिनट में पूरा किया। उसने लगातार दूसरी बार यह प्रतियोगिता जीती है। राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट और ऑल इंडिया रेलवे खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता रमेश का इरादा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। महिलाओं के वर्ग में सीआरपीएफ की मोनिका चौधरी ने एक घंटा सात मिनट में दौड़ पूरी कर मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने हाल में केरल में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों के 1500 मीटर दौड़ मुकाबले में भी गोल्ड मेडल जीता था। इंडिया पुलिस खेलों के आठ सौ मीटर इवेंट में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। मोनिका सीआरपीएफ मैराथन में एक लाख रुपये का इनाम जीत चुकी हैं और उनका इरादा भी ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतना है। मिनी मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक ने शानदार भागीदारी की। मकसूदा कैंपस में स्पेशल बच्चों की दौड़ भी देखने लायक थी। सीटी कैंपस मकसूदा में समापन कार्यक्रम के दौरान सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विजेताओं को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। पहले स्थान पर आने वाले धावक को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

    गुरदास मान और प्रीतम प्यारे के दीवाने हुए युवा

    पंजाबी लोकगायकी के सितारे और रिएलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए रेडियो जॉकी प्रीतम प्यारे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ रंजीत बावा, जाज धामी, उमंग शर्मा और गैरी संधू ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कैंपस में जुटे छात्रों को झुमाया। गुरदास मान ने युवाओं से अपील की कि वह नशे से दूर रहें। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने युवाओं से महिलाओं के लिए अच्छा समाज बनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने खास तौर पर मनमोहन वारिस का गाना 'असी की नहीं कीता तेरे लई..' गाया।

    अब कभी नहीं जाउंगा बिग बॉस : प्रीतम प्यारे

    बिग बॉस शो से चर्चा में आए आरजे प्रीतम प्यारे ने कहा कि बिग बॉस का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह अब दोबारा इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। बिग बॉस में फाइनल तक पहुंचे प्रीतम ने कहा कि उनके बिग बॉस में जो भी लड़ाई झगड़े हुए, वह उन्हें दूर कर सकते तो अच्छा रहता।