Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2013 04:19 AM (IST)

    संवाद सूत्र, नूरमहल

    थाना नूरमहल पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर दो दिन पहले दर्ज किए गए लूटपाट के एक मामले को ट्रेस कर लिया है।

    इस संबंध में एसएचओ केवल सिंह ने बताया कि महिल सिंह निवासी कोट बादल खां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी लड़की राजविंदर कौर के साथ बस से उतर कर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी लड़की की बालियां झपट ली। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने ही गांव के एक युवक को पहचान लिया। पुलिस ने प्रेम लाल उर्फ कालू निवासी कोट बादल खां, अनूप कुमार उर्फ रूपी और जगतार सिंह उर्फ सन्नी निवासी गोरसीयां पीरां को गिरफ्तार कर चोरी का सामा सहित वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। सएचओ ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों में कबूल किया है कि उन्होंने ही गांव गोरसीयां पीरां में चौकीदार को दातर दिखाकर मोबाइल, तीन माह पहले गांव कोट बादल खां में दुकान से गैस सिलेंडर, कोट बादल खां से एक मजदूर से मोबाइल, महितपुर के नजदीक मजदूर से मोबाइल, गांव सरींह में पैदल जा रही लड़की से चेन और गांव डल्ला की पुली से जसविंदर सिंह निवासी शमशाबाद से 1500 की नकदी छीनी थी। इसी तरह पुलिस ने झगड़े के दो मामलों में वांछित मुनीष कुमार उर्फ काली को भी गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner