बिक्रम मजीठिया को 7 दिन की पुलिस रिमांड, पूर्व मंत्री के वकील बोले- राजनीति से प्रेरित है मुकदमा
मोहाली जिला अदालत में बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पेश किया। सरकारी वकील ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया, जबकि मजीठिया के वकील ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा विजिलेंस की रिपोर्ट खारिज करने का हवाला दिया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजीठिया को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी।
कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 7 दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली जिला अदालत में विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से पेश किया गया है। सरकारी वकील की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने पद का दुरुपयोग कर आए से अधिक संपत्ति इकट्ठा की है।
इसलिए उनकी सभी कंपनियों की जांच करना जरूरी है, जिसके लिए इन्हें मोहाली से बाहर भी ले जाना पड़ेगा। वहीं, बिक्रम सिंह मजीठिया के वकील अर्शदीप सिंह क्लियर ने दलील रखते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मुकदमा किया गया है।
2 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से जी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है, उसे रिपोर्ट को भारत की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है।
अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजीठिया को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से 2 जुलाई को दोबारा उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।