पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, आग के गोले में तब्दील हुआ गांव; दो की मौत, 100 से अधिक लोग झुलसे
होशियारपुर के मंडियाला गांव के पास एलपीजी से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया जिसमें 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए दो लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क से गुजरने वाले लोग भी चपेट में आ गए। एहतियात के तौर पर होशियारपुर जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।

हजारी लाल, होशियारपुर। होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे किसी वाहन की टक्कर से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में भरी गैस से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग झुलस गए। घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि गैस का रिसाव वहां तक नहीं पहुंचा।
#WATCH | A massive fire broke out in Mandiala village of Hoshiarpur in Punjab. According to Deputy Commissioner Aashika Jain, it is suspected that the fire was caused by a road accident in an industrial area involving an LPG tanker, and one casualty has been reported. Fire… pic.twitter.com/JMZYi4VT3J
— ANI (@ANI) August 22, 2025
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जहां ट्रैफिक को वहीं रोक दिया और गांव में घरों में लगी आग की चपेट में आए लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
हादसे में झुलसे प्रत्यक्षदर्शी गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा टैंकर के किसी वाहन से टकरान के बाद पलट जाने से हुआ। टैंकर के पलटते ही इसमें धमाका हुआ तो लोगों ने समझा कि कोई बम धमाका हुआ है।
पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया
लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते गैंस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। जैसे ही गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में लिया तो किसी घर की जल रही आग से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। एहतियात के तौर पर होशियारपुर जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। झुलसे लोगों को सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।