Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, आग के गोले में तब्दील हुआ गांव; दो की मौत, 100 से अधिक लोग झुलसे

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:31 AM (IST)

    होशियारपुर के मंडियाला गांव के पास एलपीजी से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया जिसमें 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए दो लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क से गुजरने वाले लोग भी चपेट में आ गए। एहतियात के तौर पर होशियारपुर जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    होशियारपुर में एलपीजी टैंकर फटने से 100 से ज्यादा लोग झुलसे। फोटो जागऱण

    हजारी लाल, होशियारपुर। होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे किसी वाहन की टक्कर से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में भरी गैस से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग झुलस गए। घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि गैस का रिसाव वहां तक नहीं पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जहां ट्रैफिक को वहीं रोक दिया और गांव में घरों में लगी आग की चपेट में आए लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

    हादसे में झुलसे प्रत्यक्षदर्शी गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा टैंकर के किसी वाहन से टकरान के बाद पलट जाने से हुआ। टैंकर के पलटते ही इसमें धमाका हुआ तो लोगों ने समझा कि कोई बम धमाका हुआ है।

    पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया

    लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते गैंस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। जैसे ही गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में लिया तो किसी घर की जल रही आग से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। एहतियात के तौर पर होशियारपुर जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। झुलसे लोगों को सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है।