Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लोजिंग दि केयर गैप थीम के साथ मनाया विश्व कैंसर दिवस

    स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और जीवविज्ञान विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस मनाया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    क्लोजिंग दि केयर गैप थीम के साथ मनाया विश्व कैंसर दिवस

    संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और जीवविज्ञान विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कालेज में कैंसर संबंधी आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के प्रिसिपल डा. समीर शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि साल 1933 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर कैंसर दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी। उस समय से अब तक हर साल कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है। जिसके तहत कैंसर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने और जनता को कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक करने के साथ साथ इसके लक्षणों और बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इस साल विश्व कैंसर दिवस को क्लोजिंग दि केयर गैप थीम के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में जीवविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. गुरप्रीत कौर ने कैंसर के विषय में विस्तृत जानकारी दी और इसके भिन्न भिन्न परिणाम के बारे में भी सचेत किया। उसे दूर करने के लिए भिन्न भिन्न उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि हर साल विश्व में कैंसर के मरीजों में वृद्धि होती जा रही है। इसका मुख्य कारण खान पान व दिनचर्या में बदलाव के साथ पर्यावरण में नकारात्मक बदलाव भी है। भाषण प्रतियोगिता में अदिति राणा और रविता ने प्रथम स्थान, प्रीत और जसप्रीत ने दूसरा स्थान, मृगाक्षी, आकांक्षा और आनंदिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंच संचालन करते हुए रेड रिबन क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर अनुराधा ने प्रबंधन समिति, प्रिसिपल डा. समीर शर्मा सहित उपस्थित सभी श्रोताओं का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें