वार्ड नंबर चार मोहल्ला न्यू गौतम नगर में जल्द बनेगा चिल्ड्रन फ्रेंडली पार्क : पार्षद मेहरा
कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा के प्रयासों से यहां शहर होशियारपुर तीव्रता से विकास की ओर बढ़ रहा है। वहीं पार्को के सुंदर्यीकरण के लिए भी विशेष ...और पढ़ें

जागरण टीम, होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा के प्रयासों से यहां शहर होशियारपुर तीव्रता से विकास की ओर बढ़ रहा है। वहीं पार्को के सुंदर्यीकरण के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त बात कांग्रेसी नेता व पार्षद अशोक मेहरा ने न्यू गौतम नगर पार्क में नए ट्यूबवेल के बोर की शुरुआत करवाते वक्त कहीं।
मेहरा ने कहा कि बच्चों को खेलों में रुचि बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए शहर में पांच नई चिल्ड्रन फ्रेंडली पार्कं बनाई जा रही हैं। उनमें से एक न्यू गौतम नगर पार्क है, जो तकरीबन 25 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक तरीके से बनकर तैयार होगी और जिसे जल्द मुकम्मल कर लोगों को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर राजीव दुग्गल, ओंकार सिंह, ईश्वरलाल, विनोद कुमार, प्रदीप आदि मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।