Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान कर अपनी पसंद की चुने सरकार : संजीव अरोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 10:34 PM (IST)

    भारत विकास परिषद की बैठक प्रधान व समाजसेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने मतदाता जागरुकता विषय पर चर्चा की। संजीव अरोड़ा ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है जो हमें अपना प्रतिनिधि और सरकार चुनने का सुनहरा मौका प्रदान करता है।

    Hero Image
    मतदान कर अपनी पसंद की चुने सरकार : संजीव अरोड़ा

    जागरण टीम, होशियारपुर : भारत विकास परिषद की बैठक प्रधान व समाजसेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने मतदाता जागरुकता विषय पर चर्चा की। संजीव अरोड़ा ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, जो हमें अपना प्रतिनिधि और सरकार चुनने का सुनहरा मौका प्रदान करता है। इसलिए हमें बिना किसी डर एवं लालच के पूरी समझदारी के साथ मतदान करना चाहिए। लोग मतदान के लिए आगे आएं इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से भी कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं ताकि लोग जागरुक हो सकें। इसी कड़ी के तहत भारत विकास परिषद द्वारा भी मतदाताओं को सुचेत करके अपनी सरकार अपने हाथ का महत्व समझाया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव राजिदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, कर्नल ललित विग, शाखा बग्गा, तरसेम मोदगिल, वरिदरजीत सिंह, एनके गुप्ता, विनोद पसान, मास्टर गुरप्रीत सिंह, राज कुमार मलिक, रमन बब्बर आदि मौजूद रहे। झडिग के सरपंच साथियों सहित भाजपा में शामिल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, मुकेरियां : मुकेरियां में गांव झडिग के मौजूदा सरपंच संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच गगन सिंह गुलेरिया के नेतृत्व में कांग्रेसी वर्कर रणवीर सिंह भोला, सुनील कुमार, ओंकार सिंह, रणवीर सिंह गगन पठानिया, रविद्र सिंह, सुरिदर सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्ण पदम आदि भाजपा में शामिल हो गए। जिनका स्वागत भाजपा के जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू, मुकेरियां से भाजपा के प्रत्याशी जंगी लाल महाजन ने किया। इस मौके भाजपा के सीनियर रहता रघुनाथ सिंह राणा, महेश्वर सिंह आदि भी मौजूद रहे। कांग्रेस छोड़ अकाली दल में हुए शामिल

    संवाद सहयोगी, मुकेरियां : विधानसभा हलका मुकेरियां में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार सरबजोत सिंह साबी हलका निवासियों से रुबरू हुए। इस दौरान गांव अमरीपुर जट्टां में सरपंच रमा देवी व उनके पति कांग्रेसी नेता सुभाष सिंह ठाकुर अपने साथियों सहित अकाली दल में शामिल हो गए। मौके पर अमन भंगाला, युवराज सिंह, मैनेजर कुलदीप सिंह, वासुदेव, प्रदीप सिंह, सूबेदार ध्यान सिंह, सुखविदर सिंह, ठाकुर वासुदेव, गुरनाम सिंह, ठाकुर चग्गर सिंह, ठाकुर खुशहाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।