होशियारपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वाल्वो बस सेवा 16 से होगी शुरू
होशियारपुर के लोगों के लिए अब दिल्ली एयरपोर्ट जाना और भी आसान हो गया है। पंजाब रोडवेज द्वारा एयरपोर्ट के लिए सीधी वाल्वो बस सेवा 16 जून से शुरू कर दी जाएगी। यह बस होशियारपुर से वाया नवांशहर होते हुए दिल्ली तक जाएगी।

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : होशियारपुर के लोगों के लिए अब दिल्ली एयरपोर्ट जाना और भी आसान हो गया है। पंजाब रोडवेज द्वारा एयरपोर्ट के लिए सीधी वाल्वो बस सेवा 16 जून से शुरू कर दी जाएगी। यह बस होशियारपुर से वाया नवांशहर होते हुए दिल्ली तक जाएगी। पंजाब सरकार ने दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों से दिल्ली के (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल) आइजीआइ एयरपोर्ट के लिए वाल्वो बस सेवा शुरू करने का एलान किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए होशियारपुर डिपो के जीएम अरविद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर जिला जालंधर से 15 जून को वोल्वो बस को हरी झंडी देकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। उसके बाद अगले ही दिन यानी 16 जून से होशियारपुर बस स्टैंड से दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वाल्वो बसें कश्मीरी गेट इंटर स्टेट बस अड्डा पुरानी दिल्ली नहीं जाएगी। क्या होगा बस का रूट प्लान
जीएम अरविद शर्मा ने बताया कि वोल्वो बस सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर होशियारपुर बस स्टैंड से चलेगी। यह बस 7.30 बजे गढ़शंकर पहुंचेगी। 7 बजकर 50 मिनट पर नवांशहर पहुंचेगी। 8 बजकर 20 मिनट पर मेन रोड बलाचौर। बलाचौर से चलकर वाल्वो बस सीधे चंडीगढ़ बस स्टैंड पहुंचेगी। चंडीगढ़ से रात 9 बजकर 55 मिनट पर चलकर शाम 4 बजकर 50 मिनट पर आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचेगी। किराया और सुविधाएं जो बस में मिलेगी
होशियारपुर से दिल्ली एयरपोर्ट तक का किराया वाल्वो बस में 1240 रुपये सरकार ने निश्चित किया है। जबकि गढ़शंकर से 1090 रुपये, नवांशहर से 1070 रुपये, बलाचौर से 990 रुपये, चंडीगढ़ से 820 रुपये निर्धारित किया है। इसी के साथ ही वोल्वो बस में सफर कर रहे यात्रियों को पीने के पानी की सुविधा बस में ही दी जाएगी। आइजीआइ तक जाने वाली वाल्वो बस की आनलाइन बुकिग शुरू कर दी गई है। जिससे यात्री किसी भी समय बस में बुकिग करा सकते है। नहीं जाएगी दिल्ली बस स्टैंड
अरविद शर्मा ने बताया कि वाल्वो बस सेवा दिल्ली पहुंचने से पहले सिधु बार्डर से मुड़कर कैप्टन बत्रा चौक, मधुबन चौक, जनकपुरी चौक से धौलाकुंआ होते हुए सीधे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली टर्मिनल तक जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।