सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल में मनाया वन महोत्सव
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सेक्टर एक तलवाड़ा में यहां वन महोत्सव मनाया गया। इस वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता प्रिसिपल सरिता तेजी ने की। मंच संचालन कविता कालरा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में सांगवान नीम अमलतास धरेक आदि का पौधारोपण किया।

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सेक्टर एक तलवाड़ा में यहां वन महोत्सव मनाया गया। इस वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता प्रिसिपल सरिता तेजी ने की। मंच संचालन कविता कालरा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में सांगवान, नीम, अमलतास, धरेक आदि का पौधारोपण किया।
कविता कालरा ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व से अवगत करवाया। इस वन महोत्सव के दौरान स्कूल के स्टाफ व स्कूल के छात्राओं ने स्कूल परिसर की सफाई की। इस मौके पर लेक्चरर संदीप जरयाल, परमजीत सिंह, सुनील दत्त, मनमोहन सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने पर्यावरण की स्वच्छता, वायु, जल और साउंड प्रदूषण की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में छात्राओं को विस्तार सहित समझाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।