Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चब्बेवाल मेंअंडर-14 फुटबाल लीग का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 09:49 PM (IST)

    चब्बेवाल सुपरलीग प्रबंधक कमेटी की तरफ से गांव की पंचायत और एनआरआइ भाइयों के सहयोग से तीन महीने तक चलने वाले चब्बेवाल फुटबाल सुपरलीग का उदघाटन मंगलवार अर्जुन अवार्डी गुरदेव सिंह गिल प्रधान जिला फुटबाल एसोसिएशन प्रधान ने आकाश में किया। पहला मैच जीएनए मेहटियाना और चब्बेवाल की टीमों में कराया गया जिसमें जीएनए मेहटियाना ने दो गोल से चब्बेवाल को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।

    Hero Image
    चब्बेवाल मेंअंडर-14 फुटबाल लीग का शुभारंभ

    संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : चब्बेवाल सुपरलीग प्रबंधक कमेटी की तरफ से गांव की पंचायत और एनआरआइ भाइयों के सहयोग से तीन महीने तक चलने वाले चब्बेवाल फुटबाल सुपरलीग का उदघाटन मंगलवार अर्जुन अवार्डी गुरदेव सिंह गिल प्रधान जिला फुटबाल एसोसिएशन प्रधान ने आकाश में किया। पहला मैच जीएनए मेहटियाना और चब्बेवाल की टीमों में कराया गया जिसमें जीएनए मेहटियाना ने दो गोल से चब्बेवाल को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदेव सिंह गिल ने बताया कि उक्त लीग हर वर्ष माहिलपुर में कराई जाती थी। मगर पिछले वर्ष कोरोना वायरस के चलते उक्त लीग के केवल चार मैच ही हो पाए थे। इसके बाद लीग बंद करनी पड़ी थी मगर पिछले कुछ समय से देखा गया है कि फुटबाल की दुनियां में चब्बेवाल एक छोटी नर्सरी के रूप में विकसित हो रही है। इसमें छोटे बच्चे लगातार सख्त मेहनत करके फुटबाल में पंजाब भर में अपना नाम कमा रहे हैं। इसके चलते जिला फुटबाल एसोसिएशन ने यह फैसला किया कि उक्त लीग माहिलपुर के स्थान पर चब्बेवाल में कराई जाए। इस लीग में आसपास के गांवों की दस टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि मैच हर शनिवार और रविवार को कराए जाएंगें। लीग तीन महीने तक चलेगी।

    इस अवसर पर हरजिदर सिंह जग्गा, हरमिदर सिंह,झलमन सिंह,गुरिदर पाल सिंह,रछपाल सिंह,अमरीक सिंह,रविदर पाल सिंह,बंदना सिंह,के साथ अन्य फुटबाल प्रेमी शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner