होशियारपुर में चाचा और भतीजे पर जानलेवा हमला, तीन के खिलाफ केस दर्ज
होशियारपुर में गुरबख्श सिंह ने पुलिस को बताया कि सरकारी काम के दौरान कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर गाली-गलौज की। विरोध करने पर और चाचा सुखविंदर सिंह को बुलाने पर आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। पुलिस को दिए अपने बयान में गुरबख्श सिंह ने बताया कि गत दिवस उनकी गली में सरकारी काम चल रहा था।
सरकारी लेबर भी मौके पर काम कर रही थी, इस दौरान उक्त आरोपितों मौके पर आए उन्होंने उसके घर के बाहर खड़े होकर उसे गालियां निकाली शुरु कर दीं।
जब उसने इसका विरोध किया व अपने चाचा सुखविंदर सिंह को बुलाया तो आरोपितों ने तेजधार हथियारों के साथ उस पर व उसके चाचा पर हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।