Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय उमंग-2018 अमित यादों के साथ हुआ संपन्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Apr 2018 06:24 PM (IST)

    होशियारपुर स्पेशल ओलंपिक ऑफ पंजाब के सहयोग से उमंग-2018, तीसरा राज्य स्तरीय दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो दिवसीय उमंग-2018 अमित यादों के साथ हुआ संपन्न

    जेएनएन, होशियारपुर

    स्पेशल ओलंपिक ऑफ पंजाब के सहयोग से उमंग-2018, तीसरा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कल्चर कंपीटिशन फॉर स्पेशल चिल्ड्रन पंजाब यूनिवर्सिटी के रिजनल कैंपस स्वामी सर्वानंद गिरि में अमिट यादें छोड़कर संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्यारे लाल सैनी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (बड़े स्कूल) अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़, ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (स्माल स्कूल) डिस्कवर एबिलिटी मोहाली और ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (सब स्माल स्कूल) में डिस्कवर एबिलिटी मोहाली ने जीती।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्यारे लाल सैनी ने जेएसएस आशा किरण स्कूल को एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की। कार्यक्रम के दूसरे दिन आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान परमजीत ¨सह सचदेवा ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया और उमंग 2018 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 300 के करीब बच्चों ने भाग लिया। इसके लिए उन्होंने पीयू कैंपस डायरेक्टर एचएस बैंस का धन्यवाद किया।

    स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर सुदेश ठाकुर ने बताया कि इसमें ¨स¨गग कंपीटिशन, डांस, कोरियोग्राफी के मुकाबले करवाए गए। स्पेशल टीचर के ¨स¨गग मुकाबले हुए व यूनीफाइड डांस में टीचर्स ने स्पेशल बच्चों के साथ डांस किया। उन्होंने बताया बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल में की गई। जिसमें 500 लोगों के रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था आशा किरण स्पेशल स्कूल द्वारा की गई। मंच संचालन नाइस कंप्यूटर होशियारपुर की एमडी स्वीन सैनी ने किया।

    ---------------

    परिणाम इस प्रकार रहे :

    प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (बड़े स्कूल) अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ को मिली। ओवरआल रनरअप ट्रॉफी (बड़े स्कूल) इबादत स्पेशल स्कूल अमृतसर ने जीती। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (स्माल स्कूल) डिस्कवर एबिलिटी मोहाली ने जीती। ओवरआल रनरअप ट्रॉफी (स्माल स्कूल) सेंट फ्रांसिक होम पठानकोट ने जीती।

    ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी (सब स्माल स्कूल) में डीएसओए तरनतारन की टीम ने जीती, जबकि ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी (सब स्माल स्कूल) जाग्रति स्पेशल स्कूल की टीम ने जीती। सोलो ¨स¨गग मेल में डिस्कवर एबिलिटी मोहाली के यशवर्धन ने पहला, प्रभआसरा कुराली के अरबाज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो ¨स¨गग फीमेल (जूनियर ग्रुप) में इबादत स्कूल अमृतसर की दीक्षा ने पहला, जेएसएस आशा किरण स्कूल होशियारपुर की तनवी अरोड़ा ने दूसरा व अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ की रमनदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो सि¨गग मेल जूनियर ¨वग में डीएसओए तरनतारन के अवनीत ¨सह ने पहला, अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ के धर्मप्रीत ने दूसरा व जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल होशियारपुर के दीवंश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो डांस फीमेल जूनियर में प्रभआसरा कुराली की विष्णु ने पहला, अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ की रमनदीप ने दूसरा व एसएस दो की एकम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो ¨स¨गग मेल सीनियर ग्रुप में इबादत अमृतसर के विवेक ने पहला, भगत पूर्ण ¨सह अमृतसर के अर्जुन ने दूसरा व नवजीवनी स्पेशल स्कूल पटियाला के राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो ¨स¨गग फीमेल सीनियर गु्रप में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ की मीरा ने पहला, इबादत स्पेशल स्कूल अमृतसर की गुरलीन ने दूसरा व आशा अवा पठानकोट की हीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो डांस मेल सीनियर ग्रुप में इबादत स्पेशल अमृतसर सर्वजीत ने पहला, सेंट जोसफ स्कूल जालंधर के गुरवीर ने दूसरा व डिस्कवर एबिलिटी मोहाली के अभय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस फीमेल सीनियर ग्रुप में जेएसएस आशा किरण होशियारपुर की सोनिया सैनी ने पहला, अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ की जसकरण ने दूसरा व भगत पूर्ण ¨सह अमृतसर की शालू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    गु्रप ¨सगिम मिक्स ग्रुप में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने पहला, जाग्रति और इबादत स्पेशल स्कूल ने दूसरा व जेएसएस आशा किरण स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    ग्रुप डांस मिक्स ग्रुप में इबादत स्पेशल स्कूल अमृतसर ने पहला, अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने दूसरा व सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल जालंधर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोरियोग्राफी मिक्स ग्रुप में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने पहला, सेंट फ्रांसिक होम पठानकोट ने दूसरा व इबादत अमृतसर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गिद्दा में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने पहला, प्रभआसरा कुराली ने दूसरा व सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल जालंधर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूनीफाइड डांस में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने पहला, जेएसएस आशा किरण होशियारपुर ने दूसरा व इबादत अमृतसर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    सोलो ¨स¨गग टीचर्स में अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ की कुलदीप ने पहला, इबादत स्कूल अमृतसर के अजीत ¨सह ने दूसरा व इसी स्कूल की शिल्पी गांगुली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परमजीत ¨सह सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किए।

    ओवरआल ट्रॉफी बड़े स्कूल को 15000 रुपये का नकद इनाम, रनरअप को ट्रॉफी व 11000 रुपये का नकद इनाम, स्माल स्कूल की विजेता टीम को 11 हजार का नकद इनाम व ट्रॉफी व रनरअप को 5000 की नकद राशि व ट्रॉफी, सब स्माल स्कूल के विजेता को 5000 रुपये की नकद राशि व ट्रॉफी सहित रनरअप टीम को ट्रॉफी व 3000 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।

    जजों की भूमिका निभाने वाले चेतन कुमार, अर्जुन शर्मा, नियंत साहनी, विवेक साहनी को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर मदन लाल सूद, कर्मजीत ¨सह, अंजू सैनी, कुलवंत ¨सह ने पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि, विशाल सूद ने 11000 रुपये, राज¨जदर परमार ने 5100 रुपये, केएल जंजुला व विशाल गौरव ने 11000 रुपये, मास्टर अजीत ¨सह व कर्मजीत ¨सह ने 5100 रुपये तथा नवीन कुमार धवन ने 11 हजार रुपये की राशि भेंट की।

    इस अवसर पर एरिया डायरेक्टर कर्नल कर¨मदर ¨सह, स्टेट प्रेसीडेंट सब पंजाब अमरजीत ¨सह आनंद, आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत ¨सह महेरु, हरबंस ¨सह, निर्मल ¨सह बोलिना, बीआर सैनी, अवतार ¨सह अरनेजा, मलकीत ¨सह सौंद, प्रेम सैनी, स्वीन सैनी, डॉ. जेएस दर्दी, डॉ. नरेश सूद, ¨प्रसिपल शैली शर्मा, नीलम धवन कोऑर्डिनेटर विवेक सूद व ¨डपी सचदेवा भी मौजूद थे।