Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप किसी एक जाति व वर्ग के नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 06:30 PM (IST)

    भारत माता के महान सपूत शूरवीर महाराणा प्रताप का गौरवमयी इतिहास रहा है।

    Hero Image
    महाराणा प्रताप किसी एक जाति व वर्ग के नहीं

    संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : भारत माता के महान सपूत शूरवीर महाराणा प्रताप का गौरवमयी इतिहास हमें युगों-युगों तक देश एवं धर्म की रक्षा और सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आने वाली नस्लों तक ऐसा महान देशभक्त शासक का इतिहास पहुंचाएं और इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करें। इसके चलते इलाका निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तलवाड़ा के सब्जी मंडी चौक का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर रखा गया है यह घोषणा हलका दसूहा के विधायक अरुण मिक्की डोगरा तलवाड़ा में चौक का उद्घाटन करने पर आयोजित कार्यक्रम दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर विधायक डोगरा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने किसी एक जाति एवं वर्ग के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज और देश एवं धर्म के लिए प्राणों की आहुति दी थी और देशवासियों को विकट परिस्थितियों में भी देश सर्वोपरि का संदेश दिया था। जिस शिक्षा का अनुशरण करते हुए हमारे देश के अनेकों देशभक्तों ने भारत माता को आजाद करवाने में अपनी जान की बाजी लगा दी। डोगरा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऐसे महान नायक के चरणों की सेवा का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ और वह जनता की मांग को पूरा कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी सरकार की तरफ से इस चौक पर महाराणा प्रताप का बुत लगा कर यह चौक जनता को समर्पित किया है और इस चौक को लोग अब से महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान इलाका निवासियों ने विधायक डोगरा का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप उनके पूजनीय हैं और अपने देव रुपी महाराणा प्रताप के नाम पर इस चौक का नाम रखा जाना उनके लिए गौरव की बात है। इस मौके पर राजपूत सभा के प्रधान मान सिंह, ठाकुर जमनेज सिंह, रत्न कंवर चंद, ठाकुर जनमेज सिंह, ठाकुर अनिल, नरेश कुमार ठाकुर, ठाकुर डाक्टर रविद्र, कैप्टन दर्शन, ठाकुर प्रीतम सिंह, नरेश ठाकुर, ओंकार ठाकुर, गगन राणा, पंकु ठाकुर, शंकर ठाकुर, अनिल ठाकुर साब, सरपंच राम प्रसाद शर्मा, मोहन लाल, मोनिका शर्मा प्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा, जोगिदरपाल शिदा उप प्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा, पवन शर्मा एमसी कलावती एमसी, दविदर सेठी, विकास गोगा एमसी, मनीष मदान, अमित अम्मु, प्रतीश कालिया, मनु शर्मा, परवीन ठाकुर, नीलम ठाकुर, राहुल शर्मा, अंकित कौशल, नवजोत ठाकुर राकी, अशोक कल्लू, अभिनव शानू के इलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner