छात्रों ने प्लास्टिक उपयोग न करने का दिया संदेश
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल और गढ़शंकर की ओर से छात्रों को प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से पेपर आर्ट गतिविधि करवाई गई। ...और पढ़ें

जागरण टीम, चब्बेवाल : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल और गढ़शंकर की ओर से छात्रों को प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से पेपर आर्ट गतिविधि करवाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरह के पेपर बैग बनाकर प्लास्टिक का उपयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने अपने-अपने पेपर आर्ट वर्क द्वारा बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से धरती पर प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। प्रदूषित वातावरण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ-साथ कई समस्याओं को भी जन्म देता है। इसलिए प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक जरूरी है। स्कूल डायरेक्टर एसएल काजल और डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि यह दुनियाभर की समस्या है। इस समस्या का समाधान किसी एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं होगा। प्रत्येक आम नागरिक को इसमें अपना योगदान देना होगा। उन्होंने सभी छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा के अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।