दफ्तरों का औचक निरीक्षण करके एसएसपी बोलीं, जनता को न हो कोई परेशानी
मंगलवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने अपने कार्यलय पहुंचते ही एसपी (एच) रमिदर सिंह और एसपी (डी) रमिदरपाल सिंह संधु और डीएसपी (एच) गुरप्रीत सिंह गिल के साथ मिनी सचिवालय में स्थित सभी पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

संवाद सहयोगी,होशियारपुर : मंगलवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने अपने कार्यलय पहुंचते ही एसपी (एच) रमिदर सिंह और एसपी (डी) रमिदरपाल सिंह संधु और डीएसपी (एच) गुरप्रीत सिंह गिल के साथ मिनी सचिवालय में स्थित सभी पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी कौंडल ने सबसे पहले पुलिस कंप्यूटर सेंटर का निरीक्षण करके वहां के स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कहा कि बाहर से आ रहे किसी भी व्यक्ति को काम के सिलसिले में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनको किसी भी प्रकार की काम करने में परेशानी आ रही है तो वह लिखित रुप में उनके ध्यान में लाए जिनको पहल के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने सब से पहले सभी पुलिस कार्यालयों में हाजिरी के साथ साफ सफाई का भी निरीक्षण किया, जिसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाने पर उन्होंने उक्त स्टाफ का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने संयुक्त रूप से सारे पुलिस विभाग को कहा कि सुबह समय पर ड्यूटी पर हाजिर होना उनका सब से पहला कर्तव्य है। उसके बाद बाहर से आने वाले व्यक्तियों का काम पहल के आधार पर करने के लिए प्रेरित किया। एसएसपी कौंडल ने कहा कि दूरदराज से आने वाले व्यक्ति को समय पर काम करके फ्री करो ताकि वह समय समय रहते अपने घर पहुंच जाए।
डेंगू के चलते सफाई पर दें विशेष ध्यान
एसएसपी अमनीत कौंडल ने सारे पुलिस स्टाफ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस समय डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस लिए सारे पुलिस कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। कूलरों और अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा नही होने दें। कार्यालय के पास कहीं पर भी पानी जमा न होने दें। ऐसा करने से ही डेंगू से खुद को और दूसरों को बचाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।