Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: जम्मू जा रही ट्रेन के कोच से अचानक निकलने लगा धुआं, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 02:47 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन (Tanda Railway Station) से जम्मू जा रही ट्रेन के कोच से अचानक धुआं निकलने लगा जिसके बाद टांडा स्टेशन मास्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन के ड्राइवर को सूचित किया जिसके बाद ट्रेन को कुराला कलां के पास रोक दिया गया। तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

    Hero Image
    जम्मू जा रही ट्रेन के कोच से अचानक निकलने लगा धुआं, टला बड़ा हादसा

    पीटीआई, होशियारपुर: टांडा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को जब उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस टांडा रेलवे स्टेशन से गुजरी तो एक कोच के नीचे से धुआं निकलते देख स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को सूचित किया। जिससे बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि टांडा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर तेज राम मीना ने नई दिल्ली-जम्मू ट्रेन के बी-5 एसी-थ्री टियर कोच से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत ट्रेन के ड्राइवर को सूचित किया जिसने कुराला कलां गांव के पास ट्रेन रोक दी।

    ये भी पढ़ें: Ludhiana News: किशोरी ने शिक्षिका को बताई अपने सौतेले पिता की करतूत, मारने की धमकी देकर करता था अश्लील हरकतें

    तकनीकी समस्या के चलते ट्रेन से निकला धुआं

    जालंधर के पुलिस उपाधीक्षक,राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) तेजपाल सिंह ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के बी-5 कोच के ब्रेक जाम हो गए। नतीजतन, नई दिल्ली से जम्मू जा रही ट्रेन को कुराला कलां के पास रोक दिया गया। थोड़ी देर रुकने के बाद ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने समस्या का समाधान किया और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। डीएसपी ने कहा कि घटना में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Bathinda News: विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के करीबी शराब ठेकेदार जुगनू के घर पर दी दबिश, कोठी पर लगा मिला ताला