अमिषा जैन ने किया स्कूल में टॉप
होशियारपुर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के 90 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।
जेएनएन, होशियारपुर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के 90 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सामान्य समारोह आयोजित कर स्कूल शिक्षा निधि के पदाधिकारियों ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा निधि के प्रधान जीवन जैन ने कहा कि आज जो बेहतर प्रदर्शन बच्चों ने दिखाया है, उसका सारा श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत और स्कूल के अध्यापकों को जाता है। उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई दी और कहा कि इन होनहार बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भी अव्वल आकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। सचिव कुशल जैन ने कहा कि स्कूल कमेटी का हमेशा ही प्रयास रहा है कि बच्चों को ऐसा वातावरण देने की कोशिश रहती है कि छात्रों को पढ़ाई बोझ न लगे । स्कूल के कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन व मानिक जैन ने भी बच्चों को उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी। डीन सुनिता दुग्गल ने बताया कि नॉन मेडिकल में अमिषा ने 96.66 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया, वहीं कामर्स में खुशी ने 94.44 प्रतिशत अंक तथा आर्ट्स में तनु सभ्रवाल ने 87.33 अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि स्कूल के हरप्रीत सिंह ने 94.88, हिमाशी ने 94.22, दीक्षा 91.55, जैसमीन ने 93.33, मणि ने 93.33 हासिल किए, वहीं 10 बच्चों ने 85 प्रतिशत और 17 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।