Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में मैगजीन का किया विमोचन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 05:15 PM (IST)

    एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की मैगजीन ²ष्टि के पहले अंक का आज स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना व स्वामी शिवा भारती ने विमोचन किया।

    एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में मैगजीन का किया विमोचन

    जेएनएन, होशियारपुर : एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की मैगजीन दृष्टि के पहले अंक का सोमवार को स्कूल परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना व स्वामी शिवा भारती ने विमोचन किया। मुख्य अतिथि अविनाश राय खन्ना व स्वामी शिवा भारती ने समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल के डीन सुनीता दुग्गल व प्रिसिपल सुषमा बाली ने दृष्टि संबंधी स्कूल की गतिविधियों और मेरिट में आए बच्चों की जानकारी विस्तार से दी। स्वामी शिवा भारती ने कहा कि इस स्कूल का नाम श्री आत्म वल्लभ जैन डे बोर्डिंग स्कूल है और इसका मतलब यह है कि जहां आत्मा का बोध हो उसे ही आत्म वल्लभ कहते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज अध्यापकों को और स्कूल मैनेजमेंट को बच्चों को शिक्षा देने तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। हमें बच्चों के भीतर तक जाकर उनकी जिज्ञासा को समझना होगा। इस अवसर पर स्कूल के चीफ एडवाइजर उमेश जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसएस जैन सभा के प्रधान राकेश जैन, सुनील जैन, विजय अग्रवाल, गोपी चंद कपूर, राजेश नाकड़ा, आनंद अग्रवाल, ज्ञान बांसल, संदीप जोशी, प्रो. सतीश महाजन, पूजा महाजन, डा. अशीष जैन, जैन शिक्षण निधी के प्रधान यशपाल जैन, संदीप जैन, कैलाश जैन, अशोक जैन, रवि जैन, राकेश जैन पिकी, रिकू जैन, लितेश जैन, नवीन जैन और शहर के गणमान्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें