Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत बाबा चरण सिंह जी की बरसी पर संगत को किया निहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 04:21 PM (IST)

    धन-धन संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की नौवीं बरसी पर विशाल कीर्तन दरबार व संत समागम गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरण सर गांव भीखोवाल में करवाया गया।

    संत बाबा चरण सिंह जी की बरसी पर संगत को किया निहाल

    संवाद सहयोगी, हरियाना : धन-धन संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की नौवीं बरसी पर विशाल कीर्तन दरबार व संत समागम गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरण सर गांव भीखोवाल में करवाया गया।

    इस अवसर पर संतोख सिंह, भाई हरपाल सिंह, भाई अवतार सिंह और हेड ग्रंथी ज्ञानी हजारा सिंह आदि मुख्य प्रबंधक गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरण सर गांव भीखोवाल वालों ने भोग के उपरांत प्रोग्राम की शुरुआत की। इस दौरान रागी, ढाडी, कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन करके उपस्थित संगत को निहाल किया। इस अवसर पर भाई अवतार सिंह ने कहा कि हमें गुरु साहिबान के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर अटूट लंगर बताया गया। सुरिदर सिंह ने स्टेज सचिव की भूमिका बहुत बखूबी ढंग से निभाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री देसराज सिंह धूग्गा, अकाली नेता लखविदर सिंह लक्खी, पूर्व मंत्री बीबी महिदर कौर जोश, संत बलवंत सिंह हरखोवाल, संत हरमंदीप सिंह, महावीर सिंह, हर कृष्ण सिंह सोढ़ी, संत निरंजन सिंह, रागी जत्थे ज्ञानी जसवंत सिंह, ज्ञानी सुरजीत सिंह, ज्ञानी हरदीप सिंह, भाई गुलजार सिंह, दाढ़ी फौजा सिंह, ज्ञानी हजारा सिंह हजूरी रागी भीखोवाल वालों ने कीर्तन व वचन सुना कर आई हुई संगत को निहाल किया।