हमेशा अपेक्षा का शिकार हुई सैनी बिरादरी : कुलवंत सिंह सैनी
सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां द्वारा हमेशा ही राजनीतिक तौर पर सैनी बिरादरी के नेताओं को धोखा दिया जाता रहा है।

जागरण टीम, होशियारपुर : सैनी भवन होशियारपुर की कार्यकारिणी की बैठक प्रेम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर बैठक में शोक प्रस्ताव पास कर दो मिनट का मौन धारण करके सैनी बिरादरी की शान सरदार अजबिदर सिंह सैनी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रेम सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरदार अजविदर सिंह सैनी ने सैनीवार स्कूल एवं कालेज संस्थान को अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से उच्च मुकाम पर पहुंचा कर सैनी बिरादरी का नाम रोशन किया। उनका यह योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा। सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां द्वारा हमेशा ही राजनीतिक तौर पर सैनी बिरादरी के नेताओं को धोखा दिया जाता रहा है। कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि पहले अकाली दल बीएसपी गठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी सैनी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नहीं उतारा और अब उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी सैनी बिरादरी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया, जिससे यह साबित होता है कि यह राजनीतिक पार्टियां सैनी बिरादरी की ताकत को नजरअंदाज कर रही है। जिससे बिरादरी में इन पार्टियों के प्रति रोष की भावना उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन होशियारपुर कांग्रेस पार्टी से अपील करता है कि वह मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र से सैनी बिरादरी के नौजवान नेता अमरजीत सिंह सैनी ढाढेकटवाल को टिकट देकर सैनी बिरादरी का मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पूरे होशियारपुर जिले की पहचान चौधरियों से होती थी। उन्होंने कहा कि जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में सैनी बिरादरी राजनीतिक तौर पर निर्णायक फैसला लेने की स्थिति में है। जो भी राजनीतिक पार्टी सैनी बिरादरी से संबंधित नेताओं को विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारेगी बिरादरी उसका एकजुटता के साथ साथ देगी। उन्होंने कहा कि अब समय की मांग है कि समूह पंजाब से सैनी बिरादरी के नेताओं को एक मंच पर एकत्रित होकर कोई ठोस राजनीतिक फैसला लेना होगा, ताकि सैनी बिरादरी का राजनीतिक भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, भूपेंद्र सिंह सैनी, कृष्ण सैनी, विवेक सैनी, सुखविदर सिंह सैनी, हरभजन सिंह सैनी, अशोक सैनी, रूस सैनी, जसविदर सिंह सैनी, रजनीश सैनी, भूषण कुमार सैनी, जसपाल सिंह सैनी, श्याम सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, गुरिदर सिंह सैनी, सुरेंद्र सिंह सैनी, त्रिलोचन सैनी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।