होशियारपुर के गांव डंडो के रुद्र प्रताप बने सेना में लेफ्टिनेंट
ठाकुर रुद्र की तीन पीढि़यां सेना से जुड़ी हुई हैं। उनके दादा वीर सिंह पठानिया आर्मी सर्विस कोर में नाना अजमेर सिंह जसवाल आर्मी में डोगरा रेजिमेंट में व पिता राज कुमार पठानिया भी एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : होशियारपुर के गांव डंडो में इन दिनों खुशी की लहर है। गांव को अपने सपूत ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह पर गर्व है। गर्व भी क्यों न हो ठाकुर रुद्र प्रताप सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। रुद्र पिछले दिनों तकनीकी ब्रांच के 108 प्रशिक्षुओं में से एक है जिन्हें सेना में स्थाई कमीशन मिला है। सेना में चार वर्ष की कठिन ट्रेनिग के बाद वह लेफ्टिनेंट के पद पर शुशोभित हुए हैं। तीन पीढि़यों से देश की सेवा में डटा है रुद्र का परिवार
ठाकुर रुद्र की तीन पीढि़यां सेना से जुड़ी हुई हैं। उनके दादा वीर सिंह पठानिया आर्मी सर्विस कोर में, नाना अजमेर सिंह जसवाल आर्मी में डोगरा रेजिमेंट में व पिता राज कुमार पठानिया भी एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार को रुद्र की इस उपलब्धि पर गर्व है। उनके परिवार एवं रिश्तेदार भी उनकी इस उपलब्धि के बड़ी शिद्दत से प्रतीक्षा कर रहे थे। बचपन से था सेना में जाने का था शौक
ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बचपन से ही उनको सेना में जाने का शौक था। उनके दादा, नाना एवं पिता उन्हें हमेशा सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित किया करते रहे हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा एयर फोर्स स्कूल आमला से शुरू की थी। फिर अमृतसर में आर्मी स्कूल में पांचवी तक शिक्षा पूरी की। पिता की सेवा निवृति के बाद केन्द्रीय विद्यालय में तैनात हुए तो उन्होंने बाकी शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय राजौरी एवं केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 31 चंडीगढ़ से पूरी की। उन्होंने एनडीए,की तीनों परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की और ओटीए गया में प्रशिक्षण की शुरुआत की। एक वर्ष मिल्ट्री ट्रेनिग के बाद उनको एमसीटीडब्लयू, एमएचओडब्लयू में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। यहां तीन वर्ष की कठिन ट्रेनिग के बाद आज उनको लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।