Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाला लाजपत राय मॉडल स्कूल के छात्रों को बांटे जूते

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 11:55 PM (IST)

    रोटरी क्लब नॉर्थ होशियारपुर ने लाला लाजपत राय मॉडल स्कूल के 66 बच्चों को जूते और जुराबें वितरित कीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाला लाजपत राय मॉडल स्कूल के छात्रों को बांटे जूते

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर: रोटरी क्लब नॉर्थ होशियारपुर ने लाला लाजपत राय मॉडल स्कूल के 66 बच्चों को जूते और जुराबें वितरित कीं। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विदर सिंह ने बताया कि इस मुहिम को कामयाब करने में संस्था सदस्य विवेक वालिया, अतुल विकास शर्मा आदि ने सहयोग दिया। रोटरी क्लब इससे पहले ही स्कूल में बेंच, पंखों और पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करवा चुका है। जिला शिक्षा विभाग के रिटायर्ड लेक्चरर भारत भूषण शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि लाला लाजपत राय ट्रस्ट के शहर में और भी स्कूल हैं। जिनमें से अधिकतर स्कूलों को सहायता की जरूरत है। इस अवसर पर भरत गंडोत्रा, पूर्व अध्यक्ष बलविदर सैनी, हुसन चंद, अनिल महाजन, रजनीश गुलियानी, प्रितपाल सिंह सोहल, विजय कुमार कोषाध्यक्ष, अतुल विकास शर्मा, सुभाष चावला, विवेक वालिया, गुरविदर बंसल, विदर सिंह, जेडी शर्मा, एमएस हीरा, तृप्ता कुमारी, भारत भूषण, सुमन सैनी, अनु गंडोत्रा, मनजिदर कौर बंसल, गुरमीत सोहल, रजनी शर्मा, मोनिका वालिया, चंद्रकांता चावला, दविदर कौर, वीनू गुलियानी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें