Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी हो गई: साध्वी भुवनेश्वरी देवी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Nov 2017 06:33 PM (IST)

    जेएनएन, होशियारपुर सतगुरु सेवा समिति होशियारपुर द्वारा करवाए जा रहे 15वें वार्षिक धार्मिक

    हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी हो गई: साध्वी भुवनेश्वरी देवी

    जेएनएन, होशियारपुर

    सतगुरु सेवा समिति होशियारपुर द्वारा करवाए जा रहे 15वें वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम की तीसरी संध्या का शुभारंभ डॉ. कुलदीप नंदा, चीफ इंजीनियर जगमोहन ¨सह, अशोक डडवाल, हरीश खोसला प्रधान शिवरात्रि उत्सव कमेटी एवं संत बाबा रणजीत ¨सह जी ने ज्योति प्रजवलित कर किया। साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने श्री राम जय राम जय जय राम की धुन से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभु से प्रार्थना करते हुए दया चाहते हैं, कृपा चाहते हैं का मंत्र देते हुए उन्होंने उपस्थिति को प्रभु पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साध्वी ने कहा कि हम नकली जीवन जी रहे हैं। हम ¨जदगी की असलियत को भूल बैठे हैं कि जीवन को कैसे चलाना चाहिए था। उन्होंने फेसबुक और वाट्सएप पर बोलते हुए कहा कि पहले अभावों में खुशियां थी, अब खुशियों का अभाव है। घर के सभी सदस्य पारिवारिक बातों को छोड़कर, खाना पीना, प्रभु को याद करना भूलकर वाट्सएप पर लगे हुए हैं। उन्होंने नकली विद्यार्थी, नकली शिक्षक, नकली मुख्याध्यापक, नकली इंस्पेक्टर और नकली नोटों की बात सुनाते हुए कहा कि यह आज की ¨जदगी की असलियत है। उन्होंने कहा कि आज जीव को ¨चतन की आवश्यकता है। हम नित्य प्रति चिंता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

    साध्वी ने कालनेमि और रावण का प्रसंग भी सुनाया। सैकड़ों प्रभु प्रेमियों से साध्वी ने कहा कि जिस दिन हम वास्तविकता से जुड़ जाएंगे, उस दिन अपना तथा समाज का कल्याण करवाएंगे। हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी हो गई.. सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया।

    इस मौके पर अन्य के अलावा प्रेम ¨सह राजपुरोहित, तिलक राज गुप्ता, हरीश पराशर, राकेश शर्मा, राकेश भसीन, सुभाष ठाकुर, हरीश ठाकुर, मंगत राम, जीवन, अमरजीत, र¨वदर दत्ता, सुरेंद्र शर्मा, सोहन लाल, सोम नाथ, सूरज, विनोद, कुश कुमार, जतिन, विपन, पुनीत, अरुण, हरि राम, सुरेंद्र वर्मा, जसपाल ¨सह, नरेंद्र शर्मा, राकेश दत्त, संजीव शर्मा, सुनील दत्त, जगदीश कुमार, प्रदीप व अन्य मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner