चब्बेवाल मंडी में मटर पहुंचा, शुरुआती दाम 110 रुपये प्रति किलो
माहिलपुर-चब्बेवाल इलाके में किसानों द्वारा मटर की खेती हजारों एकड़ में इस आशा से की जाती है कि उन्हें अच्छे दाम मिलते हैं। यह फसल उनकी आशा को बरकरार रखती है क्योंकि इस इलाके के ताजे मटर का स्वाद अलग होने के कारण इस की मांग पूरे देश में होती है।
रामपाल भारद्वाज, माहिलपुर
माहिलपुर-चब्बेवाल इलाके में किसानों द्वारा मटर की खेती हजारों एकड़ में इस आशा से की जाती है कि उन्हें अच्छे दाम मिलते हैं। यह फसल उनकी आशा को बरकरार रखती है क्योंकि इस इलाके के ताजे मटर का स्वाद अलग होने के कारण इस की मांग पूरे देश में होती है। विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी मटर को खरीदकर अपने इलाके के लोगों को खिलाने के लिए यहां जुट जाते हैं।
इस वर्ष मौसम सुहाना होने के कारण मटर की फसल बंपर होने की उम्मीद किसानों को थी और दाम भी अच्छे मिलने की आशा थी। मंगलवार व बुधवार को चब्बेवाल की मंडी में ताजा मटर लेकर बिक्री करने आए किसानों की उम्मीदों को व्यापारियों ने भी बरकरार रखा। मंगलवार को यहां मंडी में मटर का दाम 110 रुपये प्रति किलो लगा तो दूसरे दिन बुधवार को मटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो रहे।
मंडी में मटर की उपज बेचने आए हरिदर सिंह जंडोली, सतवीर सिंह व हरिदर सिंह सहोता मरूले ने बताया कि इस वर्ष मौसम सुहाना होने के कारण मटर का उत्पादन बढि़या है, वहीं क्वालिटी भी बेहतर है। मंगलवार को उन्हें उपज के दाम 110-115 रुपये प्रति किलो मिले थे लेकिन खरीदार कम थे। बुधवार को उन्हें उपज का दाम 100 रुपये प्रति किलो लगा है।
व्यापारियों ने बताया कि अभी मंडी में मटर की आवक कम है। इसलिए दाम ज्यादा हैं। उनका कहना था कि जैसे-जैसे आवक बढ़ती जाएगी दाम भी कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस उपज को दिल्ली व हरियाणा की मंडियों में मांग के हिसाब से भेजेंगे। मटर बेचने आए किसान मिल रहे दाम से खुश थे उनकी खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।