Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों की दीवारों पर नीले-पीले रंग के चित्र बनाने से वह स्मार्ट नहीं हो जाते : संदीप सैनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 06:41 AM (IST)

    मजिसकी ताजा मिसाल है पंजाब में आम जनता को स्मार्ट स्कूलों के नाम पर नीली पीली दीवारों पर चित्र

    स्कूलों की दीवारों पर नीले-पीले रंग के चित्र बनाने से वह स्मार्ट नहीं हो जाते : संदीप सैनी

    जेएनएन, होशियारपुर

    आम आदमी पार्टी होशियारपुर के जिला प्रधान संदीप सैनी ने प्रेस बयान में कहा है कि पंजाब सरकार आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का भरपूर प्रयास कर रही है जिसकी ताजा मिसाल है पंजाब में आम जनता को स्मार्ट स्कूलों के नाम पर नीली पीली दीवारों पर चित्रों को दिखाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शायद यह भूल गई है कि स्कूल भले ही स्मार्ट न बने हों लेकिन पंजाब की आम जनता इस बार चुनाव में पंजाब सरकार को स्मार्ट बनकर जरूर दिखाएगी और कांग्रेसी सरकार को पंजाब की सत्ता से चलता कर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार लाएगी। प्रदेश की कैप्टन सरकार ने अब तक लोगों को मूर्ख बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस के मंत्री अपनी सियासी रोटियां सेंक रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रियों को अगर सच में सरकारी स्मार्ट स्कूल और शिक्षा के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलावों को देखना है तो उन्हें कुछ दिन दिल्ली में गुजार कर दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया के साथ समय बिताकर उनसे शिक्षा लेनी चाहिए। आज पंजाब देश के अन्य राज्यों से हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण पंजाब में लगभग 15 वर्षों की सरकारें हैं जिनके पास भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ भी उपलब्धि नहीं है। पंजाब का हर वर्ग सरकार से अब जल्द से जल्द छुटकारा चाहता है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का साथ दें ताकि पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाया जा सकें।