Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में 276 रोगियों की नि:शुल्क जांच की

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Sep 2018 03:47 PM (IST)

    दातारपुर, कमाही देवी क्षेत्र के गांव बह चुहड़ में हंसा फांउडेशन द्वारा स्थावित सुदामा मेहता पालीक्लिनिक के तत्वावधान में लगाए गए मेगा हेल्थ शिविर में व ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैंप में 276 रोगियों की नि:शुल्क जांच की

    संवाद सहयोगी, दातारपुर

    कमाही देवी क्षेत्र के गांव बह चूहड़ में हंसा फांउडेशन द्वारा स्थापित सुदामा मेहता पॉलीक्लिनिक के तत्वावधान में लगाए गए मेगा हेल्थ शिविर में विभिन्न रोगों के 276 रोगियों की नि:शुल्क जांच माहिर चिकित्सकों ने की और उन्हें मुफ्त दवाएं दीं। इस अवसर पर प्रबंधक राम पाल शर्मा की अध्यक्षता में मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी के महंत श्री राज गिरि मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर डॉ. लैला जोश, डॉ. प्रमोद न¨रदर, डॉ. हरकमल ओझला तथा डॉ. संगीता थापर ने रोगियों की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें